Walt Disney Death Anniversary: वॉल्ट डिज्नी ने बनाया था पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर मिकी माउस, जानिए दिलचस्प बातें

Walt Disney
Creative Commons licenses

स्कूली दिनों से ही वॉल्ट डिज्नी कार्टूनिस्ट बनने के अपने सपने के प्रति समर्पित थे। 65वां जन्मदिन मनाने के 10 दिन बाद फेफड़ों के कैंसर की वजह से 15 दिसंबर 1966 को उनका निधन हो गया था।

20वीं शताब्दी के दौरान एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले वॉल्ट डिज्नी का आज ही के दिन यानी की 15 नवंबर को निधन हो गया था। एक समय पर वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माताओं में से एक थे। वह एक समाजसेवक, अमेरिकी फिल्म निर्माता-निर्देशक, लेखक और एनीमेटर थे। तो आइए जानते हैं उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...

जन्म और परिवार

अमेरिका के शिगाको शहर में 05 दिसंबर 1901 को वॉल्ट डिज्नी का जन्म हुआ था। इनका पूरा नाम वॉल्टर एलियास डिज्नी था। हालांकि उनका बचपन काफी संघर्षमय रहा था। उनको बचपन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। फिर भी वॉल्ट डिज्नी कभी अपने लक्ष्य से नहीं भटके। वॉल्ट डिज्नी जो काम एक बार हाथ में लेते थे, उसको ठानकर ही दम लेते थे।

इसे भी पढ़ें: Ramanand Sagar Death Anniversary: रामायण बनाने वाले रामानंद सागर कभी करते थे चपरासी की नौकरी, फिर यूं चमकी किस्मत

फिल्मी सफर

बता दें कि वॉल्ट डिज्नी ने अपने भाई रॉय ओ डिज्नी के साथ संयुक्त रूप से वॉल्ट डिज्नी प्रोडक्शंस की स्थापना की। इस कंपनी के द्वारा ही फेमस कार्टून मिकी माउस बनाया गया। अब इसको वॉल्ट डिज्नी कंपनी के नाम से जाना जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 1947 तक डिज्नी ने माउस को अपनी आवाज दी। फेमस फिल्म निर्माता वॉल्ट डिज्नी को रेलगाड़ियों से बहुत लगाव था।

उन्होंने डम्बो, पिनोचियो, बाम्बी, सिंड्ररैला, फैंटेशिया, एलिस इन वंडरलैंड और पीटर पैन जैसी फिल्में बनाईं। यह सभी फिल्में साल 1940 और 1950 के दशक में रिलीज हुईं और इन फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिला। इन फिल्मों में शानदार एनिमेशन था। वहीं जंगल बुक को वॉल्ट द्वारा बनाई गई आखिरी पूर्ण फिल्म के रूप में जाना जाता है।

अवॉर्ड

डिज्नी के नाम से सबसे ज्यादा 22 ऑस्कर जीतने वाले और 59 नामांकन का रिकॉर्ड भी है। 

मृत्यु

साल 1966 में अपना 65वां जन्मदिन मनाने के 10 दिन बाद 15 दिसंबर 1966 को कैलिफोर्निया में वॉल्ट डिज्नी का निधन हो गया था। उनकी मृत्यु का कारण फेफेड़ों का कैंसर हो जाना था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़