IPL 2025: विराट कोहली ने मैदान में किसके पैर छुए? RCB ने शेयर किया वीडियो

कोहली ने दिल्ली के मैदान में अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के पैर छुए। आरसीबी ने सोमवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें मैदान से लेकर ड्रेसिंग रूम के खास पल हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली की निगाह जैसे ही कोच पर जाती है तो वह आदरपूर्वक उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं।
आरसीबी ने रविवार को आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 47 गेंदों में चार चौकों की मदद से 51 रन बनाए। ये कोहली का मौजूदा सीजन में छठा अर्धशतक था। उन्होंने डीसी वर्सेस आरसीबी मैच के बाद एक शख्स के पैर छुए। ये सम्मान वाला मोमेंट वायरल हो रहा है।
दरअसल, 36 वर्षीय कोहली ने दिल्ली के मैदान में अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के पैर छुए। आरसीबी ने सोमवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें मैदान से लेकर ड्रेसिंग रूम के खास पल हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली की निगाह जैसे ही कोच पर जाती है तो वह आदरपूर्वक उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं। इसके बाद वह कोच से गले मिलते हैं। दोनों कुछ देर तक बातचीत करते हुए भी नजर आए। बता दें कि, दिल्ली में जन्मे कोहली को क्रिकेट का ककहरा राजकुमार शर्मा ने ही सिखाया। वह अपने बचपन के कोच के काफी करीब हैं।
वहीं दिल्ली के खिलाफ कोहली के अलावा ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने टिककर बल्लेबाजी की। आरसीबी ने तीन विकेट सिर्फ 26 रन पर खो दिए थे। जिसके बाद दोनों ने मोर्चा संभाला। क्रुणाल ने 47 गेंदों में 5 चौकों और 7 छक्कों के मद पर नाबाद 73 रन बनाए। उन्होंने कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की। आरसीबी ने 163 रनों का लक्ष्य 9 गेंद बाकी रहते हासिल किया। क्रुणाल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने आरसीबी की ओर से चार ओवर में 28 रन देकर एक विकेट भी चटकाया। आरसीबी 10 मैचों से सात जीत चुकी है और प्लेऑफ में जगह पक्की करने के नजदीक है।
“𝗪𝗲’𝗿𝗲 𝗵𝗲𝗿𝗲 𝘁𝗼 𝗱𝗼 𝘀𝗼𝗺𝗲𝘁𝗵𝗶𝗻𝗴 𝘀𝗽𝗲𝗰𝗶𝗮𝗹”: 𝗞𝗿𝘂𝗻𝗮𝗹 𝗣𝗮𝗻𝗱𝘆𝗮 🥹
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 28, 2025
6 wins in 6 away games, top of the table, and contributions from different players in different games have made this extra special this year. All that and more, in Part 1 of our… pic.twitter.com/C4KzpqsrXn
अन्य न्यूज़