IPL 2025: 24 घंटे में भी विराट कोहली से छिन गई ऑरेंज कैप, साई सुदर्शन फिर बने नंबर-1 बल्लेबाज

sai sudharsan and  virat kohli
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 28 2025 9:19PM

साई सुदर्शन ने 24 घंटे के भीतर विराट कोहली से आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप छीन ली है। आरसीबी के स्टार बल्लेबाज कोहली ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतक लगाकर सुदर्शन से ऑरेंज कैप ली थी। सुदर्शन ने सोमवार को जयपुर के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 30गेंदों में 39 रनों की पारी खेली।

गुजरात टाइटंस के युवा ओपनर साई सुदर्शन ने 24 घंटे के भीतर विराट कोहली से आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप छीन ली है। आरसीबी के स्टार बल्लेबाज कोहली ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतक लगाकर सुदर्शन से ऑरेंज कैप ली थी। सुदर्शन ने सोमवार को जयपुर के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 30गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। वह भले ही फिफ्टी से चूक गए लेकिन जारी सीजन में फिर से नंबर-1 बल्लेबाज बन गए। 

 

 बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सुदर्शन ने 9 मैचों में 57.00 की औसत से 456 रन बनाए हैं। 23 वर्षीय खिलाड़ी पांच अर्धशतक लगा चुका है। आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। उन्होंने 10 मैचों में 63.28 की औसत से 443 रन जुटाए हैं। उन्होंने 6 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव हैं, जिनके बल्ले से 10 मैचों में 427 रन निकले। उनका औसत 61.00 का है। लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा निकोलस पूरन चौथे नंबर पर हैं। 

आरआर वर्सेस जीटी मैच की बात करें सुदर्शन ने कप्तान शुभमन गिल के साथ अच्छी साझेदारी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। सुदर्शन की पारी का अंत महेश तीक्षणा ने 11वें ओवर में किया। इसके बाद गिल ने जोस बटलर के साथ मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की पार्टनरशिप की। तीक्षणा ने 17वें ओवर में गिल का शिकार किया, जो सेंचुरी से चूक गए। जीटी कैप्टन ने 50 गेंदों में पांच चौकों और चार छक्कों की बदौलत 84 रन बनाए। गिल पिछले मैच में भी शतक के करीब पहुंचकर आउट हुए थे। उन्होंने केकेआ के खिलाफ 55 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली थी।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़