Paris Olympics: जाने कौन है महिला विधायक Shreyasi Singh? जो पहली बार ओलंपिक में खेलकर रच सकती हैं इतिहास

Shreyasi Singh
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 1 2024 3:41PM

श्रेयसी सिंह ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली देश की पहली विधायक होंगी, जो ओलंपिक में शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। श्रेयसी सिंह ने विधायक बनने के बाद मंत्री बनने की रेस नहीं लगाई बल्कि निशानेबाजी में परचम लहराया। श्रेयसी सिंह के ऊपर अब भारत को ओलंपिक में मेडल दिलाने की जिम्मेदारी होगी।

 पेरिस ओलंपिक की शुरुआत इस महीने के अंत में 26 जुलाई से होगी।भारतीय खिलाड़ियों से इस बार भी ओलंपिक गेम्स में धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, इससे पहले टोक्यो में खेले गए पिछले ओलंपिक गेम्स में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 7 मेडल जीते थे। भारत ने टोक्यो ओलंपिक गेम्स में 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल्स पर अपना कब्जा जमाया था। बिहार के जमुई से 33 साल की एक महिला विधायक इस बार पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेकर इतिहास रचने जा रही हैं। आइए जानते हैं कौन हैं वो महिला विधायक?

बिहार के जमुई से विधायक श्रेयस सिंह , इस बार पेरिस ओलंपिक में अपने जौहर से सबको प्रभावित करने जा रही हैं। श्रेयसी सिंह ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली देश की पहली विधायक होंगी, जो ओलंपिक में शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। श्रेयसी सिंह ने विधायक बनने के बाद मंत्री बनने की रेस नहीं लगाई बल्कि निशानेबाजी में परचम लहराया। श्रेयसी सिंह के ऊपर अब भारत को ओलंपिक में मेडल दिलाने की जिम्मेदारी होगी।

बिहार से गहरा नाता

श्रेयसी सिंह का पेरिस में आयोजित ओलंपिक खेलों में शॉटगन ट्रैप वूमेन प्रतियोगिता में चयन हुआ है। वह बिहार की पहली एथलीट बन गई हैं। जिनका चयन ओलंपिक के लिए हुआ है। इससे पहले श्रेयसी ने ग्लासगो में हुए 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में निशानेबाजी की डबल ट्रैप स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता था। उसी साल उन्होंने 2014 एशियाई खेलों में इंचियोन में भी डबल ट्रैप टीम स्पर्धा में शगुन चौधरी और वर्षा वर्मन के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

29 अगस्त 1991 में नई दिल्ली में जन्मी श्रेयसी ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया कॉमनवेल्थ गेम्स में निशानेबाजी की वूमेन डबल ट्रैप स्पर्धा में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। इसी साल उन्हें राष्ट्रपति द्वारा अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इसके बाद साल 2020 में वह बीजेपी में शामिल हुई जिसके बाद पार्टि ने उन्हें जमुई सीट से उतारा और उन्होंने जीत का परचम भी फहराया। श्रेयसी की पढ़ाई दिल्ली के हंसराज कॉलेज से हुई है जहां उन्होंने ग्रेजुएशन और मानव रचना विश्वविधालय फरीदाबाद से एमबीए की पढ़ाई की है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़