मुंबई हवाई अड्डे पर 21 करोड़ मूल्य की हेरोइन के साथ जाम्बिया की महिला गिरफ्तार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 18 2021 8:40AM
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बृहस्पतिवार को मुंबई हवाई अड्डे पर जाम्बिया की एक महिला के पास से 21 करोड़ रुपये के मूल्य की तीन किलोग्राम हेरोईन जब्त करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
मुंबई। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बृहस्पतिवार को मुंबई हवाई अड्डे पर ।जाम्बिया की एक महिला के पास से 21 करोड़ रुपये के मूल्य की तीन किलोग्राम हेरोईन जब्त करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी का बयान, साल 2024 तक सड़क हादसे 50 प्रतिशत कम करने का लक्ष्य
अधिकारी ने कहा कि आरोपी की पहचान जूलियाना मुताले के रूप में हुई है जो दोहा के रास्ते जोहानिसबर्ग से मुंबई आई थी। डीआरआई के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर महिला के बैग की तलाशी ली, जिसमें हेरोइन के पैकेट रखे हुए थे। एक स्थानीय अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़