दिल्ली: रोहिणी में गड्ढे में डूबकर तीन साल की बच्ची की मौत

drown
प्रतिरूप फोटो
ANI

शोकाकुल परिवार के सदस्यों ने न्याय की मांग करते हुए दावा किया कि जलभराव को रोकने में विफल रहे अधिकारियों की लापरवाही के कारण उनकी बच्ची की मौत हुई है।

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रोहिणी में खाली भूखंड में सीवर के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, घटना रविवार सुबह बेगमपुर इलाके में हुई।

आशंका है कि बच्ची खेलते समय गड्ढे में गिर गई। अधिकारी ने बताया, “रविवार सुबह नौ बजे अपहरण के संबंध में एक फोन कॉल आई। परिवार को संदेह था कि बच्ची का अपहरण उस समय किया गया जब वह अपने घर के बाहर खेल रही थी।”

बाद में पीड़िता के परिवार को पता चला कि वह पास के खाली प्लॉट में बने गड्ढे में गिर गई थी। स्थानीय निवासियों की मदद से उन्होंने बच्ची को पानी से बाहर निकाला और उसे रोहिणी के आम्बेडकर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शोकाकुल परिवार के सदस्यों ने न्याय की मांग करते हुए दावा किया कि जलभराव को रोकने में विफल रहे अधिकारियों की लापरवाही के कारण उनकी बच्ची की मौत हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़