हैदराबाद में गटर से लाल रंग का तरल पदार्थ निकला, लोगों में हैरानी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 27 2024 9:41AM
प्रदूषण नियंत्रण अधिकारियों ने तरल पदार्थ के नमूने एकत्र कर लिए हैं, जिनका परीक्षण किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें संदेह है कि ‘पेंट वॉश’ में कहीं पर पानी मिलने के कारण यह घटना हुई।
तेलंगाना के हैदराबाद मेंजीडीमेटला स्थित औद्योगिक एस्टेट के निकट रहने वाले लोग उस हैरान रह गए जब सोमवार देर रात खून जैसा दिखने वाला लाल रंग का तरल पदार्थ सड़क पर फैल गया।
गटर से निकलने वाले तरल पदार्थ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे व्यापक चिंता पैदा हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह पदार्थ ‘पेंट वॉश’ है, न कि “खतरनाक पदार्थ है।”
प्रदूषण नियंत्रण अधिकारियों ने तरल पदार्थ के नमूने एकत्र कर लिए हैं, जिनका परीक्षण किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें संदेह है कि ‘पेंट वॉश’ में कहीं पर पानी मिलने के कारण यह घटना हुई।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़