सपा शासनकाल में किए गए काम का श्रेय योगी लेने की कोशिश कर रहे हैं: अखिलेश
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 11 2021 1:47PM
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि शुक्र है तस्वीर तो उनकी अपनी है, काम भले ही किसी और का हो। यादव ने योगी पर तंज करते हुए एक ट्वीट में कहा, शुक्र है तस्वीर तो उनकी अपनी है, काम भले ही किसी और का हो।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि सपा शासनकाल में जो कार्य कराए गए, उसका श्रेय उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लेने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि शुक्र है तस्वीर तो उनकी अपनी है, काम भले ही किसी और का हो। यादव ने योगी पर तंज करते हुए एक ट्वीट में कहा, शुक्र है तस्वीर तो उनकी अपनी है, काम भले ही किसी और का हो।
उन्होंने इस ट्वीट के साथ योगी का एक फोटो भी टैग किया जिसमें लिखा गया कि समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल में बना लाहचुरा बांध के समक्ष मुख्यमंत्री सेल्फी ले रहे हैं। बुधवार को योगी ने बुंदेलखंड का दौरा किया था और बांध के सामने खड़े होकर सेल्फी खींची थी। इसके बारे में अखिलेश का कहना है कि यह उनके शासनकाल में बना था।शुक्र है तस्वीर तो उनकी अपनी है, काम भले किसी और का है! pic.twitter.com/0Edk8d0bxo
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 11, 2021
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़