Wrestlers Protest: नौकरी पर वापस लौटीं साक्षी मलिक, ट्वीट कर कहा- सत्याग्रह के साथ-साथ अपनी ज़िम्मेदारी भी निभा रही

Sakshi Malik
ANI
अंकित सिंह । Jun 5 2023 2:05PM

खबर चली कि साक्षी मलिक आंदोलन से पीछे हटी है। साक्षी मलिक ने इसे खारिज कर दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि उनका सत्याग्रह जारी रहेगा। कोई पीछे नहीं हटा है। साक्षी मलिक रेलवे में नौकरी भी ज्वाइन कर चुकी हैं।

भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जारी पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के बीच बड़ी खबर आई है। साक्षी मलिक ने रेलवे में अपनी नौकरी ज्वाइन कर चुकी है। हालांकि, खबर चली कि वह आंदोलन से पीछे हटी है। साक्षी मलिक ने इसे खारिज कर दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि उनका सत्याग्रह जारी रहेगा। कोई पीछे नहीं हटा है। साक्षी मलिक रेलवे में नौकरी भी ज्वाइन कर चुकी हैं। साक्षी मलिक के इस प्रदर्शन में सबसे चर्चित चेहरों में से एक थीं। साक्षी मलिक के अलावा जिन दो नामों की चर्चा सबसे ज्यादा थी उनमें बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट शामिल है।

इसे भी पढ़ें: Amit Shah से मिले प्रदर्शनकारी पहलवान, WFI प्रमुख के खिलाफ मजबूत चार्जशीट की मांग की

साक्षी की सफाई

हालांकि, जैसे ही यह खबर आई उसके बाद महिला पहलवान ने ट्वीट कर कहा कि ये खबर बिलकुल ग़लत है। इंसाफ़ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा। उन्होंने कहा कि सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी को साथ निभा रही हूँ। इंसाफ़ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई ग़लत खबर ना चलाई जाए। पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया भारतीय रेलवे में ओएसडी (खेल) के पद पर फिर से नियुक्त हुए हैं।

अमित शाह से हुई थी मुलाकात

आपको बता दें कि शनिवार रात पहलवानों से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात हुई थी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट भी मौजूद रहे। अमित शाह ने इनसे अपने आंदोलन को खत्म करने की बात कही थी। साथ ही साथ उन्होंने कहा था कि सरकार पूरे मामले की जांच कर रही है। इसमें वक्त लग सकता है। यही कारण है कि शायद साक्षी मलिक ने यह फैसला लिया है। सूत्र बता रहे हैं कि आने वाले दिनों में बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट भी ऐसा फैसला ले सकते हैं। इससे पहले दिग्गज पहलवान साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान ने कहा कि पहलवानों की गृह मंत्री अमित शाह के साथ शनिवार को हुई बैठक बेनतीजा रही, क्योंकि उन्हें "गृह मंत्री से वह प्रतिक्रिया नहीं मिली जो वे चाहते थे"।

इसे भी पढ़ें: Khap Mahapanchayat के बाद Brij Bhushan पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, Ayodhya Rally रद्द, 1983 Cricket World Cup Team ने किया Wrestlers का समर्थन

सरकार को दिया था अल्टीमेटम

पिछले सप्ताह साक्षी मलिक अपने साथी पहलवानों के साथ हरिद्वार पहुंची थीं, जहां वह अपने मेडल्स को विसर्जित करने जा रहे थे। हालांकि, किसान नेता नरेश टिकैत ने बीच बचाव करते हुए पहलवानों को ऐसा करने से रोका। इसके बाद खाप पंचायत हुआ। खाप पंचायत ने साफ तौर पर सरकार को 9 जून तक अल्टीमेटम दिया है। खाप पंचायत के बाद राकेश टिकैत ने साफ तौर पर कहा कि अगर सरकार पहलवानों की मांग नहीं मानती है तो हम देश भर में आंदोलन करेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी से नीचे कुछ भी नहीं मानते हैं। हालांकि सरकार का दावा है कि वह इस मामले में पूरी तरीके से निष्पक्ष जांच कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़