देश के युवाओं को PM मोदी का कौशल बढ़ाने वाला मंत्र, कहा- स्किल युवाओं की सबसे बड़ी ताकत

modi
अभिनय आकाश । Jul 15 2020 11:30AM

वर्ल्ड यूथ स्किल डे पर पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के इस समय में तो ये सवाल और भी अहम हो गया है।मैं इसका एक ही जवाब देता हूं,रेलिवेंट रहने का मंत्र है, स्किल, री-स्किल और अपस्किल है। बता दें कि आज ही स्किल इंडिया अभियान के पांच साल पूरा हुए हैं।

वर्ल्ड यूथ स्किल डे के मौके पर आज पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संबोधन किया। स्किल डेवलपमेंट मिनिस्ट्री द्वारा यह कार्यक्रम रखा गया। जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के इस संकट ने विश्व- संस्कृति के साथ ही काम की प्रकृति को भी बदलकर के रख दिया है और बदलती हुई नित्य नूतन प्रौद्योगिकी ने भी उस पर प्रभाव पैदा किया है। आज के दौर में बिज़नेस और बाज़ार इतनी तेजी से बदलते हैं, कि समझ ही नहीं आता रेलिवेंट कैसे रहा जाए।

इसे भी पढ़ें: भारत और ईयू ने असैन्य परमाणु करार को अंतिम रूप दिया, शिखर सम्मेलन की ऑनलाइन बैठक आज

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के इस समय में तो ये सवाल और भी अहम हो गया है। मैं इसका एक ही जवाब देता हूं,रेलिवेंट रहने का मंत्र है, स्किल, री-स्किल और अपस्किल है। पीएम ने कहा कि चार-पांच दिन पहले देश में श्रमिकों की स्किल  मैपिंग का एक पोर्टल भी शुरू किया गया है। यह पोर्टल स्किल्ड लोगों को, स्किल्ड श्रमिकों की मैपिंग करने में अहम भूमिका निभाएगा। इससे एम्प्लॉयर्स एक क्लिक में ही स्किल्ड मैप वाले वर्कर्स तक पहुंच पाएंगे। बता दें कि आज ही स्किल इंडिया अभियान के पांच साल पूरा हुए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़