Madhya Pradesh के डिंडौरी जिले में निर्माणाधीन मकान गिरने से एक श्रमिक की मौत, दो अन्य घायल

house collapsed
प्रतिरूप फोटो
Pixabay

अधिकारी ने बताया कि तीनों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनमें से एक की मौत हो गई। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि संभवत: बारिश के कारण मकान ढह गया। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में सोमवार को दो मंजिला निर्माणाधीन मकान गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गाड़ासरई पुलिस थाने के प्रभारी दुर्गा प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना मट्टा गांव में तड़के हुई और पुलिस को इसकी सूचना सुबह करीब पांच बजे मिली। उन्होंने कहा, ‘‘सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे में फंसे तीन श्रमिकों को बाहर निकाला।’’

अधिकारी ने बताया कि तीनों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनमें से एक की मौत हो गई। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि संभवत: बारिश के कारण मकान ढह गया। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़