हरियाणा को किसी दामाद का दहेज नहीं बनने देंगे, शिवराज बोले- मोदी-विरोध में झूठ बोलते रहते है राहुल गांधी

Shivraj
X@ChouhanShivraj
अंकित सिंह । Oct 1 2024 7:52PM

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी को हर जगह से आशीर्वाद मिल रहा है। मुझे पूरा भरोसा है कि हरियाणा और बहादुरगढ़ की जनता बीजेपी की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि हम हरियाणा को किसी दामाद का दहेज नहीं बनने देंगे।

हरियाणा चुनाव को लेकर बहादुरगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। शिवराज ने अपना हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी 'मोदी-विरोध' पर इतना पागल हो गए हैं कि झूठ बोलते रहते हैं। उनका जन्म तब हुआ होगा जब धरती पर सारे झूठ बोलने वाले मरे होंगे उन्हें शर्म भी नहीं आती। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी वार किया। उन्होंने कहा कि वे कहते है कि वह नहीं मरेंगे जब तक उन्होंने पीएम मोदी को नहीं हटाएंगे, 'दादा' कृपया 1000 साल तक जीवित रहें। क्या राजनीति में इतना घिनौना होना चाहिए?'

इसे भी पढ़ें: पानीपत शहरी सीट में कांग्रेस उम्मीदवार Varinder Shah दिखा रहे दमखम, समाज के सभी वर्गों का मिल रहा भरपूर समर्थन

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी को हर जगह से आशीर्वाद मिल रहा है। मुझे पूरा भरोसा है कि हरियाणा और बहादुरगढ़ की जनता बीजेपी की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि हम हरियाणा को किसी दामाद का दहेज नहीं बनने देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरक्षण विरोधी, दलित विरोधी, OBC विरोधी है। जब-जब कांग्रेस ने हरियाणा में सरकार बनाई, यहां क्राइम, कमीशन और करप्शन बढ़ा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अजीब पार्टी है, दिल्ली में AAP के साथ दोस्ती करती है और हरियाणा में कुश्ती कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार ने बीते 10 वर्षों में जनकल्याण और सुशासन के नये मानदंड स्थापित किये हैं। हरियाणा वासी एक बार फिर कमल खिलाने तैयार हैं। 

इसे भी पढ़ें: Haryana Elections 2024: हरियाणा में ये उम्मीदवार हैं सबसे अमीर, संपत्ति जानकर हो जाएंगे हैरान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस की हरियाणा इकाई में कलह होने का दावा करते हुए कहा कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी से सबसे अधिक नाराजगी राज्य के दलित, पिछड़े और वंचित समाज की है और वे ‘बापू-बेटे’ (हुड्डा परिवार) की राजनीति को चमकाने का मोहरा नहीं बनेंगे। मोदी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस की नस-नस में भ्रष्टाचार दौड़ता है और यह ‘दलालों व दामादों’ की पार्टी बन गई है। उन्होंने कहा, ‘‘यहां हरियाणा में कांग्रेस के भीतर जो कलह मची है, उसे भी यहां के लोग देख रहे हैं। कांग्रेस से सबसे अधिक नाराजगी तो दलित, पिछड़े, वंचित समाज की है। दलित समाज ने भी ठान लिया है कि वो बापू-बेटे की राजनीति को चमकाने का मोहरा नहीं बनेंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़