पानीपत शहरी सीट में कांग्रेस उम्मीदवार Varinder Shah दिखा रहे दमखम, समाज के सभी वर्गों का मिल रहा भरपूर समर्थन

Varinder Shah
prabhasakshi
Prabhasakshi News Desk । Oct 1 2024 6:50PM

समर्थकों द्वारा देसी घी की जलेबियां से तोले जाने के बाद कांग्रेस नेता वरिंदर शाह ने बताया कि वे लोगों के प्यार और समर्थन के कारण ही 10वीं बार इस विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्होंने हमेशा स्पष्टवादिता वाली राजनीति की है, इसीलिए लोग उनको अपना समर्थन भी देते हैं।

अक्तूबर में हरियाणा में होने जा रहे हैं विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में पहुंच चुकी है। जहां की पानीपत शहरी विधानसभा सीट पर हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे वरिंदर शाह से बात की।

समर्थकों द्वारा देसी घी की जलेबियां से तोले जाने के बाद कांग्रेस नेता वरिंदर शाह ने बताया कि वे लोगों के प्यार और समर्थन के कारण ही 10वीं बार इस विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्होंने हमेशा स्पष्टवादिता वाली राजनीति की है, इसीलिए लोग उनको अपना समर्थन भी देते हैं। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस उम्मीदवार ने बताया कि पिछले 10 साल में सरकार ने विभिन्न प्रकार के टैक्स के माध्यम से लोगों को सिर्फ लूटने का काम किया है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा की जनता अबकी बार राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बन चुकी है। इसके अलावा सभा में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि क्षेत्र का सैनी समाज उनके साथ है और कांग्रेस उम्मीदवार के स्वागत सत्कार का कार्यक्रम भी सैनी समाज के द्वारा रखा गया है। उन्होंने कहा कि पानीपत शहरी क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार वरिंदर शाह निश्चित रूप से एक बड़ी जीत दर्ज करने जा रहे हैं क्योंकि वह एक बेदाग छवि वाले ईमानदार प्रत्याशी हैं। लोगों ने कांग्रेस नेता की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि इस प्रकार का नेता मिलना असंभव है। यह उनका सौभाग्य है कि वरिंदर शाह इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़