Lok Sabha Polls 2024: कैसरगंज लोकसभा सीट से क्या बीजेपी काटेगी Brij Bhushan Singh का पत्ता? पार्टी लगा सकती है इस नये चेहरे पर दांव

Brij Bhushan Singh
ANI
रेनू तिवारी । Mar 15 2024 4:20PM

यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद बृजभूषण शरण सिंह को न केवल हाल ही में कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ा, बल्कि अब खबरों की मानें तो उन्हें अपनी सीट भी छोड़नी पड़ सकती है।

यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद बृजभूषण शरण सिंह को न केवल हाल ही में कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ा, बल्कि अब खबरों की मानें तो उन्हें अपनी सीट भी छोड़नी पड़ सकती है। कई बार लोकसभा चुनाव जीत चुके बृजभूषण पर कई महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है, जिसके बाद उनके खिलाफ जांच की जा रही है। ऐसे में बीजेपी ने अभी तक बृजभूषण को टिकट नहीं दिया है और माना जा रहा है कि पार्टी इस बार उनका टिकट काट सकती है। उनकी जगह मोटिवेशनल स्पीकर और शिक्षक अवध ओझा को मैदान में उतारा जा सकता है। अवध ओझा मूल रूप से गोंडा के रहने वाले हैं और यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय हैं।

इसे भी पढ़ें: Electrol Bonds: कौन-सी हैं ये 5 बड़ी कंपानियां जिन्होंने खरीदा चुनावी बॉन्ड, वहीं इन 3 पर पड़ चुका छापा

बृजभूषण और विवाद

बृजभूषण शरण सिंह विवादों से हमेशा घिरे रहे हैं। उन्हें बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में गिरफ्तार किया गया था और दाऊद इब्राहिम गिरोह के शूटरों को शरण देने के लिए आतंकवाद विरोधी कानून टाडा के तहत भी मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, बाद में सबूतों के अभाव में उन्हें बरी कर दिया गया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, 1974 और 2007 के बीच बृज भूषण सिंह के खिलाफ 38 आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे। चोरी, डकैती, हत्या, आपराधिक धमकी, हत्या का प्रयास और अपहरण सहित विभिन्न आरोपों के लिए विशेष रूप से कठोर गैंगस्टर और गुंडा अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। हालाँकि उन्हें बरी कर दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: भारतीय चुनाव आयोग से कोई उम्मीद नहीं, उमर अब्दुल्ला बोले- एक देश एक चुनाव की शुरुआत जम्मू-कश्मीर से करनी चाहिए

विवादों में घिरे बीजेपी सांसद!

बीजेपी ने पहली और दूसरी लिस्ट में भी अपने कई विवादित नेताओं के टिकट काट दिए हैं। इनमें सबसे पहला नाम आता है साध्‍वी प्रज्ञा का। चाहे भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर हों या संसद में अपने विवादित बोल के लिए चर्चा में रहने वाले रमेश बिधूड़ी, पार्टी ने उन सभी सांसदों के टिकट काट दिए, जिसके चलते पार्टी को बैकफुट पर आना पड़ा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़