प्रदूषण से प्रभावित दिल्ली में अभी क्यों नहीं लग रहा GRAP-III? पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने समझाया

pollution
ANI
अंकित सिंह । Nov 14 2024 3:55PM

दिल्ली सरकार शहर में बिगड़ती वायु गुणवत्ता से निपटने के लिए ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) के द्वितीय चरण के तहत प्रदूषण नियंत्रण उपायों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करेगी।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को घोषणा की कि सरकार वायु गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद में राष्ट्रीय राजधानी में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी-III) का तीसरा चरण लागू नहीं करेगी। मौसम में सुधार की भविष्यवाणी के बाद जीआरएपी-III के कार्यान्वयन पर रोक लगाने का निर्णय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की एक बैठक के दौरान लिया गया। दिल्ली सरकार शहर में बिगड़ती वायु गुणवत्ता से निपटने के लिए ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) के द्वितीय चरण के तहत प्रदूषण नियंत्रण उपायों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करेगी।

इसे भी पढ़ें: Delhi Pollution: प्रियंका गांधी ने दिल्ली को बताया गैस चेंबर, बोलीं- खूबसूरत है वायनाड की हवा

GRAP-III आमतौर पर तब किया जाता है जब वायु प्रदूषण "गंभीर" श्रेणी में पहुंच जाता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आज दोपहर 1 बजे शहर में AQI 425 था। राय ने कहा कि पिछले दो दिनों से इस सीजन में पहली बार दिल्ली में AQI 400 से ऊपर चला गया है। कई लोगों के मन में यह सवाल है कि 14 अक्टूबर से जो AQI 'खराब' या 'बहुत खराब' श्रेणी में था, वह अचानक 'गंभीर' श्रेणी में क्यों चला गया। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इसके चलते पूरे उत्तर भारत में सुबह-शाम सूखे के हालात बन गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: Delhi Smog की चादर में छिपी, Airport के लिए जारी की गई खास एडवाइजरी, धुंध ने शहर को ढका

आप नेता ने कहा कि कल से प्रदूषण के स्तर में सुधार होने की संभावना है, जिसके चलते दिल्ली में ग्रैप 3 नहीं लगाया जा रहा है। आज हम फिर से निर्देश दे रहे हैं कि ग्रेप 2 के तहत बनाये गये नियमों का धरातल पर पालन हो ताकि ग्रेप 3 को लागू न करना पड़े. अगर प्रदूषण फिर से 'गंभीर' श्रेणी में जाता है तो दिल्ली सरकार सभी जरूरी कदम उठाएगी और दिल्ली के लोगों के साथ मिलकर काम करेगी। राय ने कहा कि हम प्रदूषण कम करने के लिए जारी सभी अभियानों और उपायों को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार सभी मौजूदा कार्य योजनाओं और अभियानों की समीक्षा करेगी तथा प्रदूषण के स्तर को आपात सीमा तक पहुंचने से रोकने के लिए प्रयासों को बढ़ाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़