Delhi Pollution: प्रियंका गांधी ने दिल्ली को बताया गैस चेंबर, बोलीं- खूबसूरत है वायनाड की हवा

Priyanka Gandhi
ANI
अंकित सिंह । Nov 14 2024 2:52PM

कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली का प्रदूषण हर साल बदतर होता जा रहा है। हमें वास्तव में एक साथ मिलकर स्वच्छ हवा के लिए समाधान ढूंढना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस पार्टी या उस पार्टी से परे, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी समस्याओं वाले लोगों के लिए सांस लेना व्यावहारिक रूप से असंभव है।

केरल में वायनाड उपचुनाव के बाद गुरुवार को दिल्ली लौटीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राजधानी की बिगड़ती वायु गुणवत्ता और उच्च AQI स्तर के कारण अपने अनुभव को गैस चैंबर में प्रवेश करने जैसा बताया। उन्होंने दिल्ली में स्वच्छ हवा के लिए समाधान खोजने के लिए एक साथ मिलकर काम करने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि वायनाड से दिल्ली वापस आना, जहां की हवा खूबसूरत है और AQI 35 है, एक गैस चैंबर में प्रवेश करने जैसा था। हवा से देखने पर धुंध की चादर और भी चौंकाने वाली लगती है।

इसे भी पढ़ें: 2013 से पहले वक्फ भूमि पर कब्जा करने वालों पर कोई मुकदमा नहीं, केरल HC का बड़ा फैसला

कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली का प्रदूषण हर साल बदतर होता जा रहा है। हमें वास्तव में एक साथ मिलकर स्वच्छ हवा के लिए समाधान ढूंढना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस पार्टी या उस पार्टी से परे, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी समस्याओं वाले लोगों के लिए सांस लेना व्यावहारिक रूप से असंभव है। हमें बस इसके बारे में कुछ करना होगा। दिल्ली में बुधवार को देश की सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई और यह इस मौसम में पहली बार ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई तथा एक्यूआई418 दर्ज किया गया। 

इसे भी पढ़ें: नवंबर-दिसंबर के महीने में केरल की इन जगहों पर नहीं घूमा, तो क्या ही घूमें

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, बिहार के हाजीपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई)417 दर्ज किया गया और यह देश में दूसरा सबसे प्रूदषित खराब स्थान रहा। सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली के 36 निगरानी स्टेशनों में से 30 में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी रही। राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार को 334 रहा था। यह रोज़ाना शाम चार बजे दर्ज किया जाता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़