मोदी के साथ क्या बड़ा खेल करने वाला है अमेरिका? कश्मीर में US Diplomats की सीक्रेट मीटिंग से मचा हड़कंप

US Diplomats
@JKNC_
अभिनय आकाश । Aug 27 2024 6:10PM

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन से मुलाकात की। राजनीतिक मामलों के मंत्री-परामर्शदाता ग्राहम मेयर, प्रथम सचिव गैरी एपलगार्थ और राजनीतिक सलाहकार अभिराम घडियालपाटिल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने श्रीनगर में लोन से उनके आवास पर मुलाकात की। समाचार एजेंसी आईएएनएस ने पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सूत्रों के हवाले से बताया कि बैठक में व्यापक मुद्दों पर चर्चा हुई।

जम्मू कश्मीर में चुनावी बिगुल बज चुका है और सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी ताल ठोकना शुरू भी कर दिया है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सीटों का बंटवारा भी कर लिया है। 90 सीटों में से 51 पर एनसी और 32 पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। लेकिन जम्मू कश्मीर में चुनाव हो और विदेशी दखल न हो ये कैसे संभव है। लिहाजा एक बार फिर ऐसा देखने को मिल गया। लेकिन इस बार जम्मू कश्मीर के चुनावों में पाकिस्तान नहीं अमेरिका भूमिका निभा रहा है। अमेरिकी राजनयिक प्रतिनिधिमंडल विभिन्न राजनीतिक हस्तियों से मिलने के लिए कश्मीर में है। पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन से मुलाकात की। राजनीतिक मामलों के मंत्री-परामर्शदाता ग्राहम मेयर, प्रथम सचिव गैरी एपलगार्थ और राजनीतिक सलाहकार अभिराम घडियालपाटिल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने श्रीनगर में लोन से उनके आवास पर मुलाकात की। समाचार एजेंसी आईएएनएस ने पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सूत्रों के हवाले से बताया कि बैठक में व्यापक मुद्दों पर चर्चा हुई। 

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir assembly election: विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 29 उम्मीदवारों की तीसरी सूची, देविंदर सिंह राणा नगरोटा से चुनाव लड़ें

पार्टी प्रवक्ता अशरफ मीर भी उपस्थित थे। बीते दिन प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से उनके गुपकर आवास पर मुलाकात की थी। इस मुठभेड़ के दौरान, अब्दुल्ला ने राजनयिकों से यात्रा सलाह पर पुनर्विचार करने और जम्मू-कश्मीर की यात्राओं पर प्रतिबंधों में ढील देने का आग्रह किया, इस दौरान लोकसभा सदस्य सैयद रूहुल्लाह मेहदी भी मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें: Sheikh Abdullah बनने की कोशिश में हैं उमर? 1953 से पहले की संवैधानिक स्थिति का जिक्र कर NC क्या करने की फिराक में है

इसके अतिरिक्त, प्रतिनिधिमंडल ने श्रीनगर के पूर्व मेयर जुनैद अजीम मट्टू के साथ भी चर्चा की। मट्टू, जिन्होंने पिछले अगस्त सहित कई मौकों पर राजनयिकों से मुलाकात की है। श्रीनगर के परिवर्तन, पर्यटन विस्तार की संभावना और निवेश के अवसरों के बारे में बात की। मेयर की घाटी की आखिरी यात्रा अगस्त 2023 में थी, जिसके दौरान उन्होंने श्रीनगर के राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की थी। सूत्रों ने कहा कि यह यात्रा सभी राजनीतिक दलों के साथ जुड़ने और जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों की प्रत्याशा में स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए एक व्यापक राजनयिक पहल का हिस्सा है। यह यात्रा 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 के निरस्त होने की पांचवीं वर्षगांठ के बाद के दिनों के साथ भी मेल खाती है। 23 जुलाई को, अमेरिका ने जम्मू-कश्मीर और मणिपुर के लिए लेवल 2 यात्रा सलाह जारी की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़