West Bengal: हिंसा को लेकर राज्यपाल से मिले सुकांता मजूमदार, टीएमसी नेताओं पर साधा निशाना

sukanta majumdar
ANI
अंकित सिंह । Jun 17 2023 2:04PM

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि मैंने राज्यपाल को हिंसा के बारे में सब कुछ बता दिया। उन्होंने हमें बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को रोकने के लिए सभी सक्रिय और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक बवाल लगातार जारी है। सीपीआईएम, कांग्रेस और भाजपा सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर जबरदस्त तरीके से आरोप लगा रही है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस का साफ तौर पर कहा है कि विपक्षी दल राज्य में शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। राज्यपाल सीवी आनंद बोस की भी प्रतिक्रिया आई। उन्होंने कहा कि हिंसा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: West Bengal: सुकांता मजूमदार ने अमित शाह को लिखा पत्र, सुरक्षा स्थिति में तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया

सुकांता मजूमदार ने क्या कहा

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि मैंने राज्यपाल को हिंसा के बारे में सब कुछ बता दिया। उन्होंने हमें बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को रोकने के लिए सभी सक्रिय और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। पंचायत चुनाव को लेकर टीएमसी नेताओं के साथ सीएम ममता बनर्जी की आगामी बैठक पर मजूमदार ने तंज कसते हुए कहा कि उनकी योजना चल रही है कि दूसरों को नामांकन कैसे वापस लेना है और वोट लूटना है ... वे ये सभी योजनाएं बनाएंगे। इससे पहले सुकांता मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनावों की सुरक्षा स्थिति में तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। 

ममता का हमला

वहीं दक्षिण 24 परगना में ममता बनर्जी ने पलटवार करते हुए कहा कि आज जो लोग बोल रहे हैं कि बंगाल में शांति नहीं है, मैं उनसे पूछती हूं कि CPI(M) के राज में कौनसी शांति थी। कांग्रेस तो बहुत राज्यों में रही है, वे संसद में हमारा सहयोग चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम भाजपा के खिलाफ उनका साथ देने को तैयार हैं लेकिन CPI(M) से हाथ मिलाने के बाद आप बंगाल में हमसे सहयोग मांगने न आएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज आप(कांग्रेस, CPI(M), भाजपा) बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं लेकिन जब आप सत्ता में थे तब आपकी क्षमता सिर्फ लोगों को मारने की थी। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस, CPI(M), भाजपा सब साथ हैं। नामांकन के दौरान भांगर के MLA ने गुंडागर्दी की। क्या आपको एक MLA होकर ऐसा करते हुए शर्म नहीं आई?  

इसे भी पढ़ें: 'चिंगारी का खेल बुरा होता है', BJP का आरोप- बंगाल में खत्म हो चुका लोकतंत्र, संगीत की जगह धमाके सुनाई दे रहे हैं

2.36 लाख नामांकन पत्र दाखिल किये गये

 बंगाल में आठ जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव में करीब 74,000 सीटों के लिए कुल 2,36,464 नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। शुक्रवार शाम तक तैयार रिपोर्ट के अनुसार तृणमूल कांग्रेस की ओर से 85,817 नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं, वहीं भाजपा 56,321 उम्मीदवारों के साथ दूसरे स्थान पर है। माकपा की ओर से 48,646 उम्मीदवारों ने और कांग्रेस की ओर से 17,750 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़