West Bengal: सुकांता मजूमदार ने अमित शाह को लिखा पत्र, सुरक्षा स्थिति में तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया
पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने जा रहे तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच हुई झड़प में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। नामांकन के आखिरी दिन दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर और बीरभूम जिले के सैठिया से भी हिंसा की घटनाएं हुईं।
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनावों की सुरक्षा स्थिति में तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने जा रहे तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच हुई झड़प में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। नामांकन के आखिरी दिन दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर और बीरभूम जिले के सैठिया से भी हिंसा की घटनाएं हुईं।
इसे भी पढ़ें: Mamata Banerjee का कांग्रेस पर वार, कहा- CPIM से हाथ मिलाने के बाद आप बंगाल में हमसे सहयोग मांगने न आएं
विडंबना यह है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को जोर देकर कहा कि बंगाल में पंचायत चुनाव नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण है। साथ ही साथ उन्होंने विपक्षी दलों को "एक या दो छिटपुट" घटनाओं को मुद्दा बनाने की कोशिश करने के लिए फटकार लगाई। आपको बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की करीब 75 हजार सीटों पर आठ जुलाई को मतदान होगा। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक बवाल जबरदस्त तरीके से जारी है। विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस पर हिंसा को लेकर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस, भाजपा सहित तमाम विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस पर जबरदस्त तरीके से हमलावर हैं।
इसे भी पढ़ें: 'चिंगारी का खेल बुरा होता है', BJP का आरोप- बंगाल में खत्म हो चुका लोकतंत्र, संगीत की जगह धमाके सुनाई दे रहे हैं
ममता का हमला
दक्षिण 24 परगना में ममता बनर्जी ने कहा कि आज जो लोग बोल रहे हैं कि बंगाल में शांति नहीं है, मैं उनसे पूछती हूं कि CPI(M) के राज में कौनसी शांति थी। कांग्रेस तो बहुत राज्यों में रही है, वे संसद में हमारा सहयोग चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम भाजपा के खिलाफ उनका साथ देने को तैयार हैं लेकिन CPI(M) से हाथ मिलाने के बाद आप बंगाल में हमसे सहयोग मांगने न आएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज आप(कांग्रेस, CPI(M), भाजपा) बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं लेकिन जब आप सत्ता में थे तब आपकी क्षमता सिर्फ लोगों को मारने की थी। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस, CPI(M), भाजपा सब साथ हैं। नामांकन के दौरान भांगर के MLA ने गुंडागर्दी की। क्या आपको एक MLA होकर ऐसा करते हुए शर्म नहीं आई?
अन्य न्यूज़