Tecno Phantom V Fold 2 5G और Phantom V Flip 2 फोन हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Tecno Phantom V Fold 2 5G
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 14 2024 6:32PM

टेक्नो की ओर सेTecno Phantom V Fold 2 5G और Phantom V Flip 2 लॉन्च किए गए हैं। ये लेटेस्ट फोल्डेबल फोन MediaTek Dimensity प्रोसेसर कंपनी ने इस्तेमाल किया है। फोन में AMOLED डिस्प्ले है। दोनों ही स्मार्टफोन में 50 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

Tecno Phantom V Fold 2 5G और Phantom V Flip 2 फोन भारत में लॉन्च हो गए हैं। टेक्नो की ओर से ये लेटेस्ट फोल्डेबल फोन MediaTek Dimensity प्रोसेसर कंपनी ने इस्तेमाल किया है। फोन में AMOLED डिस्प्ले है। दोनों ही स्मार्टफोन में 50 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। 

Tecno Phantom V Fold 2 5G और Phantom V Flip 2 की कीमत

Tecno Phantom V Fold 2 5G की कीमत कथित रूप से 1,099 डॉलर यानी लगभग 92,200 रुपये है। ये Karst Green और Rippling Blue कलर्स में आता है। Tecno Phantom V Flip 2 5G की कीमत 699 डॉलर यानी 58,600 रुपये है। ये Moondust Grey और Travertine Green कलर में आता है। दोनों फोन की सेल अफ्रीका में 23 सितंबर से शुरू होगी। इसके बाद अक्टूबर में इन्हें अन्य देशों के मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा। 

Tecno Phantom V Fold 2 5G के फीचर्स

Tecno Phantom V Fold 2 5G एक डुअल नैनो सिम फोन है जो Android 14 आधारित HiOS 14 पर रन करता है। इसका आउटर डिस्प्ले 6.42 इंच का फुलएचडी प्लस पैनल है जिसमें AMOLED सपोर्ट भी  है। भीतरी स्क्रीन 7.85 इंच की है जिसमें 2K+ रिजॉल्यूशन है। ये फोन MediaTek Dimensity 9000+ चिप से लेस है और इसमें 12GB रैम दी गई है। 

फोन 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा से लैस है। इसके अंदर दो 32 मेगापिक्सल के कैमरे भी हैं। जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wifi 6E, Bluetooth 5.3 का सपोर्ट इसमें दिया गया है। इसके अलावा इसमें 5,750mAh बैटरी 70W Ultra Charge और 15W वायरलेस चार्ज के साथ दी गई है। फोन का वजन 249 ग्राम है। 

Tecno Phantom V Flip 2 5G में 6.9 इंच फुल एचडी +LTPO AMOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। बाहर की तरफ इसमें 3.64 इंच AMOLED डिस्प्ले है। फोन में Dimensity 8200 चिपसेट है और 8GB RAM है। इसमें 256GB स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन में बाहर की तरफ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़