West Bengal के मंत्री गिरफ्तार, BJP का Mamata Banerjee पर प्रहार, TMC का पलटवार

kunal ghosh
ANI
अंकित सिंह । Oct 27 2023 3:45PM

तृणमूल कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो गई है। टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है...बीजेपी जानती है कि जनता उनके साथ नहीं है. इसलिए उन्होंने बदले की भावना से ज्योति प्रिया मल्लिक को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन जनता ममता बनर्जी के साथ है...बीजेपी को यह नहीं सोचना चाहिए कि टीएमसी कमजोर होने वाली है

पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की गिरफ्तारी पर राजनीति शुरू हो गया है। भाजपा ने जहां इसे भ्रष्टाचार का बड़ा मामला बताया। वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध से जोड़ रही है। केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा कोलकाता के साल्ट लेक स्थित उनके आवास पर तलाशी लेने के एक दिन बाद शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय ने ज्योतिप्रिय मलिक को गिरफ्तार कर लिया। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कथित करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री "चोरों के प्रति सहानुभूति" रखती हैं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने कहा कि वे ईडी और सीबीआई के खिलाफ मामला दर्ज करेंगे...तो उन्हें करने दीजिए। वे इतने डरे हुए क्यों हैं? अगर आपने कुछ नहीं चुराया है तो एजेंसियों को अपना काम करने दीजिए। उन्होंने कहा कि उनकी गिरफ्तारी निश्चित थी...ममता बनर्जी को चोरों से सहानुभूति है। 

इसको लेकर तृणमूल कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो गई है। टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है...बीजेपी जानती है कि जनता उनके साथ नहीं है. इसलिए उन्होंने बदले की भावना से ज्योति प्रिया मल्लिक को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन जनता ममता बनर्जी के साथ है...बीजेपी को यह नहीं सोचना चाहिए कि टीएमसी कमजोर होने वाली है...टीएमसी उन्हें करारा जवाब देगी...प्रत्येक चुनाव में टीएमसी उन्हें बड़े अंतर से हरायेगी। पश्चिम बंगाल के मंत्री और टीएमसी नेता शशि पांजा ने कहा कि टीएमसी को बीजेपी निशाना बना रही है...उन्हें लगता है कि ईडी और सीबीआई दिखाकर वे हमें डरा सकते हैं...उन्हें मध्य प्रदेश में ये घोटाले नजर नहीं आते... जब सत्तारूढ़ दल भाजपा नहीं है, तभी वे निशाना साधते हैं। 

ईडी अधिकारियों ने कहा कि मलिक को तड़के साढ़े तीन बजे कोलकाता के बाहरी इलाके में स्थित सॉल्ट लेक में उनके आवास से यहां केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय लाया गया। उन्होंने इससे पहले दिन में कहा था कि मलिक को एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा जहां ईडी उनकी हिरासत का अनुरोध करेगा। ईडी के अधिकारी ने कहा कि मलिक मधुमेह के रोगी हैं और उन्हें कई अन्य बीमारियां भी हैं। उन्हें कोलकाता के दक्षिणी भाग में जोका के एक ईएसआई अस्पताल ले जाया गया जहां उनका चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में करीब तीन घंटे की चिकित्सकीय जांच के बाद मंत्री को बैंकशाल अदालत ले जाया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़