West Bengal: 'TMC से अच्छा BJP को दे दो वोट', अधीर रंजन का वीडियो हुआ वायरल, कांग्रेस की भी आई प्रतिक्रिया

adhir ranjan chowdhary
ANI
अंकित सिंह । May 1 2024 5:27PM

चौधरी ने बंगाली में एक भाषण के दौरान कहा कि कांग्रेस और लेफ्ट का जीतना जरूरी है। यदि वे ऐसा नहीं करेंगे तो धर्मनिरपेक्षता खतरे में पड़ जायेगी। टीएमसी को वोट देने का मतलब बीजेपी को वोट देना है, इसलिए बीजेपी को ही वोट देना बेहतर है। बीजेपी को वोट न दें, टीएमसी को वोट न दें।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस को वोट देने की तुलना में भाजपा को वोट देना "बेहतर" है। उनका यह वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है। पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख और बहरामपुर लोकसभा उम्मीदवार चौधरी ने जोर देकर कहा कि यह चुनाव देश का भविष्य तय करने के लिए है और लोगों से धर्मनिरपेक्ष ताकतों को वोट देने का आग्रह किया। 

इसे भी पढ़ें: North East Delhi सीट से मनोज तिवारी ने दाखिल किया नामांकन, राजनाथ सिंह रहे मौजूद, कहा- नया रिकॉर्ड बनेगा

चौधरी ने बंगाली में एक भाषण के दौरान कहा कि कांग्रेस और लेफ्ट का जीतना जरूरी है। यदि वे ऐसा नहीं करेंगे तो धर्मनिरपेक्षता खतरे में पड़ जायेगी। टीएमसी को वोट देने का मतलब बीजेपी को वोट देना है, इसलिए बीजेपी को ही वोट देना बेहतर है। बीजेपी को वोट न दें, टीएमसी को वोट न दें। वहीं, तृणमूल के आधिकारिक एक्स हैंडल द्वारा साझा किए गए कथित वीडियो में में कहा कि सुनें कि कैसे बी-टीम का सदस्य खुलेआम लोगों से भाजपा को वोट देने के लिए कह रहा है - एक ऐसी पार्टी जिसने बंगाल का वाजिब हक देने से इनकार कर दिया और हमारे लोगों को उनके अधिकारों से वंचित कर दिया। केवल एक बांग्ला-बिरोधी ही भाजपा के लिए प्रचार कर सकता है, जिसने बार-बार बंगाल के प्रतीकों का अपमान किया है। 13 मई को बहरामपुर की जनता इस धोखे का करारा जवाब देगी!

इसे भी पढ़ें: वोट का जिहाद करो.. सलमान खुर्शीद की भतीजी के बयान पर भड़की BJP, कहा- नफरत और जहर की खेती कर रहा INDI गठबंधन

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने अधीर रंजन की टिप्पणी का एक वीडियो साझा किया और कहा कि कांग्रेस नेता "जानते हैं" कि टीएमसी को दिया गया कोई भी वोट पश्चिम बंगाल को "नुकसान" पहुंचाएगा। हालांकि, अधीर रंजन की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि उन्होंने अभी तक वीडियो नहीं देखा है। अधीर रंजन की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ''मैंने वीडियो नहीं देखा है और मुझे नहीं पता कि उन्होंने यह किस संदर्भ में कहा है, लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी का सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि भारी 2019 में बीजेपी को जो सीटें मिलीं, उनकी संख्या कम करें।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़