Uttar Pradesh के प्रतापगढ़ में एसटीएफ की हिरासत में वांछित आरोपी की मौत

died
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सालय लाया गया। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने आरोपी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के एक वांछित आरोपी की रविवार अपराह्न पुलिस हिरासत में संदिग्ध परिस्थितियो में मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वहीं मृतक के परिजनों ने राज्य पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) पर हत्या का आरोप लगाया है। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय ने बताया कि संगीपुर थाना क्षेत्र के लखहरा गांव का रहने वाला अजय सिंह उर्फ शक्ति सिंह (42) एनडीपीएस अधिनियम के मुकदमे में वांछित था, जिसको एसटीएफ की टीम उसके घर से हिरासत में लेकर लखनऊ जा रही थी।

अधिकारी ने बताया कि लालगंज पहुंचने पर शक्ति सिंह की तबीयत खराब हो गयी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सालय लाया गया। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने आरोपी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि मृतक हृदय रोग से पीड़ित था। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सटीक कारणों की जानकारी मिल सकेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़