Chardham Yatra 2024| चार धाम यात्रा पर VIP दर्शन पर लगी रोक, सरकार ने इस कारण लिया बड़ा फैसला

kedarnath
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । May 31 2024 5:30PM

इससे पहले राज्य सरकार ने 25 मई तक वीआईपी दर्शनों पर रोक लगाई थी। इस रोक को स्थानीय प्रशासन ने भारी भीड़ के कारण 31 मई तक के लिए बढ़ाया था। अब इस रोक को 10 जून तक के लिए लागू किया गया है।

चारधाम की यात्रा को लेकर हिन्दू धर्म में मान्यता बेहद अहम है। इस वर्ष चार धाम की यात्रा 10 मई से शुरु हो चुकी है। इस यात्रा को लेकर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। मंदिरों में वीआईपी दर्शन करने वालों की भी लंबी कतारें देखने को मिल रही है। वहीं भारी भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला किया है।

उत्तराखंड सरकार ने भीड़ के मद्देनजर वीआईपी दर्शन पर कुछ दिनों के लिए रोक लगा दी है। ये रोक आगामी 10 जून तक के लिए लगाई गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में एक पत्र भी लिखा है। इस पत्र में कहा गया कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को सूचित किया गया है। राज्य में आने वाले सभी भक्तों को रजिस्ट्रेशन की जानकारी के संबंध में जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी वॉलंटियर्स के सहयोग से चार धाम यात्रा राज्य में सुचारु रूप से चल रही है। चारधाम यात्रा के प्रबंधन में इससे काफी मदद मिली है। मुख्य सचिव ने भी अनुरोध किया है कि मंदिरों में श्रद्धालु भारी संख्या में उमड़ रहे है। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए आगामी 10 जून तक वीआईपी दर्शनों पर रोक लगाई गई है।

पहले भी सरकार लगा चुकी है रोक
इससे पहले राज्य सरकार ने 25 मई तक वीआईपी दर्शनों पर रोक लगाई थी। इस रोक को स्थानीय प्रशासन ने भारी भीड़ के कारण 31 मई तक के लिए बढ़ाया था। अब इस रोक को 10 जून तक के लिए लागू किया गया है। चारधाम यात्रा की शुरुआत इस वर्ष 10 मई से हुई है। अब तक इस यात्रा में 13.84 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके है। आंकड़ों के मुताबिक केदारनाथ में 5,70,465, बदरीनाथ में 3,20,773, यमुनोत्री में 2,50,826 और गंगोत्री में 2,42,624 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।

रील्स बनाने वालों पर कार्रवाई
चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं ने सभी रिकॉर्ड तोड़े है। इस वर्ष लाखों श्रद्धालु इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके है। सोशल मीडिया पर चारधाम यात्रा से संबंधित रिल्स अब भी शेयर हो रही है। इन रिल्स को लेकर आपत्ति भी जताई जा रही है। उत्तराखंड सरकार ने रिल्स शेयर होने के बाद फैसला किया है कि मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में फोटो और वीडियो बनाने पर रोक लगाई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़