तेलंगाना विश्वविद्यालय के कुलपति को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया

Vice Chancellor
pixabay

तेलंगाना विश्वविद्यालय के कुलपति डी रविंदर को उस वक्त रंगे हाथ पकड़ा गया, जब वह एक शैक्षणिक संस्थान के प्रवर्तक (प्रमोटर) से कथित तौर पर 50,000 रुपये की रिश्वत ले रहे थे।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

हैदराबाद। तेलंगाना विश्वविद्यालय के कुलपति डी रविंदर को उस वक्त रंगे हाथ पकड़ा गया, जब वह एक शैक्षणिक संस्थान के प्रवर्तक (प्रमोटर) से कथित तौर पर 50,000 रुपये की रिश्वत ले रहे थे। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को यह जानकारी दी। एसीबी ने एक बयान में कहा कि कुलपति के आवास पर एक कमरे में अलमारी से 50 हजार रुपये की ‘‘रिश्वत राशि’’ बरामद की गई।

इसे भी पढ़ें: पुरी में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव के दौरान 25 लाख लोगों के आने की उम्मीद

बयान में कहा गया है, ‘‘इसलिए निजामाबाद में स्थित तेलंगाना विश्वविद्यालय के कुलपति डी रविंदर को गिरफ्तार किया जायेगा और हैदराबाद में एसीबी मामलों के प्रधान सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जायेगा।’’ बयान के अनुसार, मामले की जांच जारी है। कुलपति और विश्वविद्यालय की कार्यकारी समिति के बीच तेलंगाना विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार की नियुक्ति को लेकर हाल में विवाद हो गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़