वीरप्पा मोइली का दावा, राजग के खिलाफ है टीआरएस का संघीय मोर्चा

veerappa-moily-claims-trs-s-federal-front-against-nda
[email protected] । May 8 2019 3:03PM

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘राज्यवार चुनावी विश्लेषण करें और आप पक्का इस निष्कर्ष पर पहुंचेंगे कि राजग सरकार गिरेगी।’’ उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का महागठबंधन सरकार बनाएगा।

हैदराबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम. वीरप्पा मोइली ने बुधवार को कहा कि टीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव द्वारा क्षेत्रीय दलों का संघीय मोर्चा बनाने के प्रयास में कुछ भी गलत नहीं है और उनका यह कदम भाजपा नीत राजग के खिलाफ है। उन्होंने यह भी दावा किया कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करीब 200 सीटें मिलेंगी और विपक्षी दलों में सबसे ज्यादा संख्या बल उसके पास होगा।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘राज्यवार चुनावी विश्लेषण करें और आप पक्का इस निष्कर्ष पर पहुंचेंगे कि राजग सरकार गिरेगी।’’ उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का महागठबंधन सरकार बनाएगा। कुछ दलों द्वारा 1996-98 की तरह कांग्रेस के बाहरी समर्थन से संयुक्त मोर्चा जैसी सरकार बनने की अटकलों पर मोइली ने कहा, ‘‘अब ऐसा कुछ नहीं है। फिलहाल कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी।’’ कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘विपक्ष के सभी सदस्यों के बीच कांग्रेस के (सीटों की) संख्या सबसे ज्यादा होगी।’’ मोइली ने कहा, ‘‘(नरेन्द्र) मोदी और राजग सबके दुश्मन हैं। इसलिए वे (क्षेत्रीय दल) राजग में शामिल नहीं हो सकते हैं। विपक्षी दल एकजुट होकर पक्का सरकार बनाएंगे।’’

इसे भी पढ़ें: देश भर के लोग संस्कृति के लिहाज से जुदा लेकिन मोदी के मामले में एक: शाह

उन्होंने वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ने के प्रियंका गांधी के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह जरूरी नहीं था क्योंकि इस सीट से चुनाव लड़ने पर वह एक संसदीय क्षेत्र में सिमट कर रह जातीं। मोइली ने कहा, ‘‘लेकिन अब उनकी सेवाएं उपलब्ध हैं। वह हर जगह (चुनाव प्रचार के लिए) जा रही हैं और इससे हमें बहुत लाभ है। कांग्रेस अपने अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करेगी या नहीं, इस सवाल पर मोइली ने कहा कि अंतत: सभी विपक्षी दलों की सहमति से फैसला होना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़