Uttar Pradesh: बाराबंकी में दरोगा ने गोली मार कर आत्महत्या की

suicide
creative common

इस घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह समेत सभी शीर्ष पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कानपुर में रह रहे परिजनों को इस बारे में सूचना दी गई। फॉरेंसिक टीम भी बुला ली गई जो घटनास्थल की पड़ताल कर रही है।

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के कोठी पुलिस थाना के अंदर बुधवार को एक युवा दरोगा ने खुद की पिस्तौल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। उसके कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार मृतक माइग्रेन नामक बीमारी से पीड़ित था। पुलिस के अनुसार अरुण यादव (30) यहां कोठी थाने में दरोगा के पद पर तैनात थे। अरुण थाना परिसर में कमरे पर रहकर अपनी ड्यूटी करते थे।

बुधवार शाम देर तक वह कमरे से नहीं निकले तो अन्य पुलिसकर्मी उन्हें देखने पहुंचे। खिड़की से झांकने पर अंदर उनका शव दिखाई पड़ा। यह पता चलते ही कोठी थाने में हड़कंप मच गया। यादव जिला कानपुर में कल्याणपुर के रहने वाले थे।

इस घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह समेत सभी शीर्ष पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कानपुर में रह रहे परिजनों को इस बारे में सूचना दी गई। फॉरेंसिक टीम भी बुला ली गई जो घटनास्थल की पड़ताल कर रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक अविवाहित था। गोली कनपटी में लगी, जो चीरते हुए दूसरी ओर निकल गई। हैदरगढ़ के क्षेत्राधिकारीहर्षित चौहान ने बताया कि सुसाइड नोट में अरुण ने माइग्रेन नामक बीमारी से ग्रस्त का उल्लेख किया गया है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी जा चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़