केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे का पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर दिया गया बयान बचकाना:कांग्रेस नेता

Shobha Karandlaje
प्रतिरूप फोटो
ANI

कर्नाटक विधान परिषद् के सदस्य भंडारी ने रविवार को उडुपी में संवाददाताओं से कहा कि उनके (करंदलाजे के) बयान ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं की हताशा को उजागर कर दिया है।

मंगलुरु। कांग्रेस नेता मंजूनाथ भंडारी ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे के उस बयान को बचकाना करार दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली में पहलवानों के प्रदर्शन को अंतरराष्ट्रीय समर्थन मिल रहा है। कर्नाटक विधान परिषद् के सदस्य भंडारी ने रविवार को उडुपी में संवाददाताओं से कहा कि उनके (करंदलाजे के) बयान ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं की हताशा को उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर पहलवानों का आंदोलन अंतरराष्ट्रीय समर्थन से चल रहा है तो केंद्र सरकार इसकी जांच करा सकती है।

इसे भी पढ़ें: अवधेश राय हत्याकांड मामले में मुख्तार अंसारी को आजीवन कारावास, 31 साल 10 महीने बाद आया फैसला

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री करंदलाजे द्वारा कर्नाटक में कांग्रेस की चुनावी गारंटी पूरा करने के लिए धन के स्रोत पर टिप्पणी किये जाने के बारे में भंडारी ने कहा कि राज्य सरकार को पता है कि वादे कैसे पूरे करने हैं। भंडारी ने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक की जनता के प्रति जवाबदेह है और केंद्रीय मंत्री को वादों को पूरा करने के लिए धन की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़