PM से मिलने के बाद बोले उद्धव, CAA से किसी को डरने की नहीं है जरूरत
प्रधानमंत्री आवास पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मुलाकात पीएम मोदी से हुई। उद्धव ने सीएए का समर्थन करते हुए कहा कि किसी को इससे डरने की जरूरत नहीं।
प्रधानमंत्री आवास पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मुलाकात पीएम मोदी से हुई। जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने बाहर आकर कहा मीडिया से कहा कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी से यह हमारी पहली मुलाकात थी। हमने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए), नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) पर चर्चा की है। मैंने पहले ही इन मुद्दों पर अपना रुख साफ कर दिया है। उद्धव ने सीएए का समर्थन करते हुए कहा कि किसी को इससे डरने की जरूरत नहीं।
इसे भी पढ़ें: CM बनने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे उद्धव, बेटे आदित्य संग PM मोदी से की मुलाकात
बता दें कि पिछले साल 28 नवंबर में मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार उद्धव ठाकरे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दौरे पर पहुंचे हैं।
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray: This law (CAA) is not to take away citizenship from anyone. However, this law is about giving citizenship to the minorities of the neighboring countries. https://t.co/XlQk8FbrAW
— ANI (@ANI) February 21, 2020
अन्य न्यूज़