उद्धव ठाकरे को लग सकता है एक और बड़ा झटका, 18 में से 14 सांसद शिंदे के संपर्क में हैं

Uddhav
creative common
अभिनय आकाश । Jun 28 2022 12:42PM

टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार शिवसेना के 18 में से 14 सांसद बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले बागी गुट ने पहले ही 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक और बड़ा झटका देते हुए शिवसेना के 14 सांसद भी बागी हो गए हैं और एकनाथ शिंदे गुट के संपर्क में हैं। गौरतलब है कि शिवसेना के पास 18 लोकसभा सांसद हैं। इस बीच, शिवसेना के तीन और विधायक गुरुवार को असम के गुवाहाटी में शिंदे खेमे में शामिल हो गए, जिससे गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में डेरा डाले हुए विधायकों की कुल संख्या बढ़कर 42 हो गई। दिलचस्प बात यह है कि 42 विधायकों में से 35 शिवसेना, पांच निर्दलीय और दो विधायक हैं। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर हलचल तेज, फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना, अमित शाह से कर सकते हैं मुलाकात

टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार शिवसेना के 18 में से 14 सांसद बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले बागी गुट ने पहले ही 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। अब अगर पार्टी के 18 में से 14 सांसद भी शिंदे गुट के साथ हो लेते हैं तो उद्धव ठाकरे के लिए शिवसेना पर कंट्रोल बनाए रख पाना मुश्किल हो जाएगा। शिवसेना के बागी विधायक संजय शिरसत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा, जिसमें कहा गया कि पिछले ढाई साल में अपमान का सामना करने वाले शिवसेना के विधायकों ने एकनाथ शिंदे का समर्थन किया।

इसे भी पढ़ें: गुवाहाटी से ही सियासी लड़ाई लड़ेगा शिंदे कैंप, 5 जुलाई तक रेडिसन ब्लू होटल में रुकने की योजना !

शिंदे खेमे में शामिल होने वाले शिवसेना विधायकों की सूची-

एकनाथ शिंदे, महेंद्र मोरे, भरत गोगवाल, महेंद्र दलवी, अनिल बाबर, महेश शिंदे, शाहजी पाटिल, शंभूराजे देसाई, दयाराज चौगुले, रमेश बोर्नारे, तानाजी सावंत, संदीपन भुमरे, अब्दुल सत्तार , प्रकाश सुर्वे, बालाजी कल्याणकर, संजय शिरसत, प्रदीप जायसवाल, संजय रायमुलकर, संजय गायकवाड़, विश्वनाथ भोईर, शांताराम मोरे, श्रीनिवास वांगा, प्रकाश अभितकर, चिमनराव पाटिल, सुहास कांडे, किशोरप्पा पाटिल, प्रताप सरनाइक, यामिनी जाधव, बालाजी सोनवणे किनिकर, गुलाबराव पाटिल, योगेश कदम, सदा सर्वंकर, दीपक केसरकर और मंगेश कुडलकर। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़