ओडिशा के निर्दलीय विधायक पर हमले की जांच सीआईडी करेगी

CID
प्रतिरूप फोटो
creative common

साहू ने 20 नवंबर को आरोप लगाया था कि जाजपुर में एक आधिकारिक बैठक में भाग लेने के लिए जाते समय एक आंदोलन के दौरान विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) के समर्थकों ने उन पर हमला किया था।

ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित निर्दलीय विधायक हिमांशु साहू पर कथित हमले की विस्तृत जांच का जिम्मा अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दिया गया है।

ओडिशा सरकार ने रविवार को यह आदेश दिया। साहू ने 20 नवंबर को आरोप लगाया था कि जाजपुर में एक आधिकारिक बैठक में भाग लेने के लिए जाते समय एक आंदोलन के दौरान विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) के समर्थकों ने उन पर हमला किया था। आदेश में कहा गया है कि इस मामले की सीआईडी ​​के पुलिस उपाधीक्षक सरोज कांत मोहंता के नेतृत्व में एक विशेष टीम जांच करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़