Mumbai-Nashik Highway पर कंटेनर पलटने से यातायात प्रभावित

Container
प्रतिरूप फोटो
ANI

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि राजमार्ग पर करीब साढ़े तीन घंटे वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। बाद में वाहन को हटवाकर यातायात सुचारू कराया गया।

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में माजीवाड़ा में एक कंटेनर पलटने से बृहस्पतिवार को मुंबई-नासिक राजमार्ग पर तीन घंटे से अधिक समय तक यातायात प्रभावित रहा। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मुंबई से नासिक जा रहा कंटेनर सुबह चार बजे इस्टर्न एक्सप्रेस राजमार्ग पर विवियाना ‘मॉल’ के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। अधिकारी ने बताया कि वाहन के डिवाइडर से टकराने से सड़क का एक खंभा गिर गया, इससे सड़क पर तेल भी फैल गया।

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि राजमार्ग पर करीब साढ़े तीन घंटे वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। बाद में वाहन को हटवाकर यातायात सुचारू कराया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़