भगवान जगन्नाथ और पीएम मोदी वाले संबित पात्रा के बयान पर TMC का पलटवार, कहा- देखेंगे अहंकार कहां तक ले जाएगा

TMC
ANI
अभिनय आकाश । May 21 2024 3:50PM

भगवान जगन्नाथ पर जुबान फिसलने को लेकर विवादों में घिरे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पुरी लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी संबित पात्रा ने विभिन्न वर्गों से आलोचनाओं के बाद माफी मांगी है और मंगलवार से तीन दिन तक उपवास रखकर प्रायश्चित करने की घोषणा की है। पात्रा ने सोमवार को टेलीविजन चैनलों से बातचीत में कहा था कि राज्य के प्रतिष्ठित देवता भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भक्त हैं।

संबित पात्रा की टिप्पणी पर टीएमसी नेता सांतनु सेन ने कहा कि भाजपा पुरी उम्मीदवार संबित पात्रा ने खुले तौर पर कहा है कि भगवान जगन्नाथ पीएम मोदी के भक्त हैं। हम सभी देखेंगे कि उनका (संबित पात्रा) अहंकार उन्हें कहां ले जाएगा। पिछले चुनाव में इसके अलावा, वह पुरी निर्वाचन क्षेत्र से हार गए। भगवान जगन्नाथ पर जुबान फिसलने को लेकर विवादों में घिरे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पुरी लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी संबित पात्रा ने विभिन्न वर्गों से आलोचनाओं के बाद माफी मांगी है और मंगलवार से तीन दिन तक उपवास रखकर प्रायश्चित करने की घोषणा की है। पात्रा ने सोमवार को टेलीविजन चैनलों से बातचीत में कहा था कि राज्य के प्रतिष्ठित देवता भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भक्त हैं। 

इसे भी पढ़ें: Sambit Patra Slip Of Tongue | भगवान जगन्नाथ पर बीजेपी नेता संबित पात्रा की फिसली जुबान, 'पीएम मोदी के भक्त भगवान' पर पर मचा बवाल!

सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के वकील से पूछा कि क्या ट्रायल कोर्ट द्वारा उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दायर अभियोजन शिकायत पर संज्ञान लेने के बाद उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी जा सकती है। हेमंत सोरेन के वकील ने कोर्ट के सवाल का जवाब देने के लिए कल तक समय मांगा है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 22 मई के लिए सुनवाई फिर से सूचीबद्ध की।

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024। पीएम मोदी ने संबित पात्रा के लिए पूरी में किया रोड शो, छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार जारी

पटनायक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में ओडिया ‘अस्मिता’ को ठेस पहुंचाने के लिए पात्रा की आलोचना की। उन्होंने पोस्ट में कहा कि महाप्रभु श्रीजगन्नाथ ब्रह्मांड के स्वामी हैं। महाप्रभु को किसी इंसान का ‘भक्त’ कहना भगवान का अपमान है। यह पूरी तरह निंदनीय है। इससे भावनाएं आहत हुई हैं और दुनियाभर में करोड़ों जगन्नाथ भक्तों तथा उड़िया लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़