मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

Tiger killed in Panna Tiger Reserve
दिनेश शुक्ल । Nov 15 2020 6:02PM

पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिली थी कि अमानगंज मार्ग पर बाघ का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही वे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां किसी वाहन द्वारा कुचला हुआ बाघ का शव बरामद हुआ।

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र में अमानगंज मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाघ की मौत हो गई। शनिवार सुबह अमानगंज मार्ग पर अकोला पर्यटन गेट से करीब पांच किलोमीटर दूर बाघ का शव बरामद हुआ। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और बाघ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश सारंग का निधन

पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिली थी कि अमानगंज मार्ग पर बाघ का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही वे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां किसी वाहन द्वारा कुचला हुआ बाघ का शव बरामद हुआ। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाघ की मौत हुई है। बाघ की उम्र लगभग एक वर्ष बतायी गयी है। वह क्षेत्र की ही एक बाघिन (पी234) का शावक बताया गया है। वन विभाग की सूचना पर अमानगंज थाना पुलिस ने पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और फिलहाल मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि बाघ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़