जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, 2 घंटे तक चलाया गया सर्च ऑपरेशन

Jaipur airport
Creative Common
अभिनय आकाश । Feb 16 2024 7:12PM

एयरपोर्ट पर बम की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई। साइबर की तीन टीमें मेल भेजने के बारे में जानकारी खंगालने में लग गई।

जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बम की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से गहन जांच की। एयरपोर्ट पुलिस थाना प्रभारी ममता मीना ने बताया कि धमकी एयरपोर्ट के आधिकारिक ईमेल पर मिली है। तलाशी के दौरान एयरपोर्ट परिसर में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। उन्होंने बताया कि साइबर सेल मेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ता, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और डॉग स्क्वायड ने हवाईअड्डे पर तलाशी अभियान चलाया।

इसे भी पढ़ें: Jaipur: बाल सुधार गृह से कैदियों को भागने में मदद करने के आरोप में चार गिरफ्तार

एयरपोर्ट पर बम की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई। साइबर की तीन टीमें मेल भेजने के बारे में जानकारी खंगालने में लग गई। एयरपोर्ट के सूत्रों के अनुसार यात्रियों को फीडबैक के लिए दी गई ईमेल पर मेल किया गया। सुबह डॉन ऑफ इंडिया नाम की आईडी से मेल आया है। बीडीएस, सीआईएसएफ और डॉग स्क्वायड टीम की ओर से एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। करीब 2 घंटे चले सर्च ऑपरेशन में एयरपोर्ट परिसर में कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़