Thomas A. Sangma मेघालय विधानसभा के अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए

Thomas A. Sangma
प्रतिरूप फोटो
Twitter

मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि पूर्व सांसद पद के साथ न्याय करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ आपको अध्यक्ष पद पर काबिज होता देखना बेहद खुशी की बात है।

शिलांग। मेघालय में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के वरिष्ठ नेता थॉमस ए. संगमा बृहस्पतिवार को 11वीं विधानसभा के अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए। मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा के नेतृत्व वाली मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (एमडीए) सरकार को 45 विधायकों का समर्थन प्राप्त है, जिसमें एनपीपी के 26 विधायक, यूनाइडेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के 11, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) तथा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीएफ) के दो-दो विधायक और दो निर्दलीय विधायक शामिल हैं। राज्यसभा के पूर्व सदस्य संगमा को विधानसभा का नया अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया।

इसे भी पढ़ें: Delhi Excise Policy case: ईडी ने सिसोदिया से तिहाड़ में दूसरे दौर की पूछताछ की

विपक्षी दलों कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वॉयस ऑफ द पीपल्स पार्टी ने उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था। विधानसभा के विशेष सत्र के समापन के दिन कार्यवाही की अध्यक्षता करने वाले अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) टिमोथी डी. शिरा ने कहा, ‘‘ चूंकि विधानसभा कार्यालय को एक ही नामांकन पत्र मिला है, इसलिए हम थॉमस ए. संगमा को अध्यक्ष घोषित करते हैं।’’ मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि पूर्व सांसद पद के साथ न्याय करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ आपको अध्यक्ष पद पर काबिज होता देखना बेहद खुशी की बात है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़