जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद आतंकवाद की 79 घटनाएं हुईं: सरकार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 17 2020 6:14PM
रेड्डी के अनुसार पांच अगस्त, 2019 से 10 मार्च, 2020 के दौरान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की कुल 79 वारदातें हुईं। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने यह भी कहा कि पुलवामा आतंकी हमले की जांच अभी चल रही है।
नयी दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को कहा कि पिछले साल पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के विशेष दर्जे वाला प्रावधान खत्म किए जाने के बाद आतंकवाद की कुल 79 घटनाएं हुई हैं। गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार के मुरीद हुए कार्ति चिदंबरम, कोरोना की रोकथाम के प्रयासों को सराहा
रेड्डी के अनुसार पांच अगस्त, 2019 से 10 मार्च, 2020 के दौरान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की कुल 79 वारदातें हुईं। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने यह भी कहा कि पुलवामा आतंकी हमले की जांच अभी चल रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़