IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से बाहर हो सकते हैं Rishabh Pant, इस धाकड़ खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

 Rishabh pant
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 1 2025 7:34PM

3 जनवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां टेस्ट मैच खेला जाना है। पांचवां टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी तक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस टेस्ट मैच को जीतकर भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को ड्रॉ कराना चाहेगी। लेकिन ऋषभ पंत के गलत शॉट से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ रही हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है। 3 जनवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां टेस्ट मैच खेला जाना है। पांचवां टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी तक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस टेस्ट मैच को जीतकर भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को ड्रॉ कराना चाहेगी। लेकिन ऋषभ पंत के गलत शॉट से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ रही हैं। ऐसे में अब खबर आ रही है कि पंत को सिडनी टेस्ट से बाहर किया जा सकता है। पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है। 

मेलबर्न टेस्ट में पंत ने कई गलतियां कीं। जब टीम को संभलकर खेलने की जरूरत थी, तब उन्होंने नाथन लियोन की गेंद पर जोखिम भरा शॉट खेला और मिचेल मार्श को कैच थमा बैठे। इसके बाद भारतीय टीम 121/3 से 155 रन पर सिमट गई और मैच 184 रन से हार गई। पंत के प्रदर्शन ने टीम मैनेजमेंट को 5वें टेस्ट से पहले अपनी प्लेइंग 11 पर दोबारा विचार करने पर मजबूत कर दिया है। 

पंत के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का नाम चर्चा में है। जुरेल ने इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले गए मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने मेलबर्न में 80 और 68 रनों की दो अहम पारियां खेलीं। इसके साथ ही ईरानी ट्रॉफी में भी उन्होंने 93 रन बनाए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़