फर्जी कॉल से हो जाएं सावधान, स्कैमर्स लूट लेंगे आपका सारा पैसा

Fake calls
Pixabay

आजकल स्कैमर्स ठगी करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे है। फर्जी कॉल के जरिए लोगों को ठगा जा रहा है। इन कॉल को रिसीव करने बाद कंगाल हो गए है। गलती से आप भी न करें इन कॉल्स को रिसीव।

जबसे इंटरनेट का युग आया है तभी से फ्रॉड भी काफी बढ़ गया है। स्कैमर्स फोन कॉल के जरिए लोगों को निशाना बना रहे हैं। जिन लोगों इन कॉल्स को रिसीव किया उनके साथ स्कैम हो गया है। रोजाना लोगों के पास फर्जी कॉल आ रही है, कई लोग इसका शिकार भी हो रहे है। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के द्वारा 1 अक्टूबर 2024 से लागू हुई नई नीति का उद्देश्य फर्जी कॉल्स और संदेशों को कम करना है।

फर्जी कॉल्स के जरिए हो रहे स्कैम

इस समय स्कैमर्स धोखा देने के लिए नए-नए तरीके ढूंढ़ रहे हैं। इंटरनेट कॉल्स का प्रयोग सबसे ज्यादा स्कैम के लिए हो रहा है। इन फर्जी कॉल्स का पता लगाना काफी मुश्किल होता है। इसी वजह से स्कैमर्स इनका इस्तेमाल लोगों को धोखा देने के लिए करते हैं। स्कैमर्स वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क्स (VPNs) का प्रयोग करते हैं। इससे इन्हें ट्रेक करना काफी मुश्किल होता है। जिन लोगों के पास +697 या +698 से शुरु होने वाले किसी अंतरराष्ट्रीय नंबर से कॉल आती है, तो उसे अनदेखा करना काफी बेहतर है। यह कॉल्स धोखाधड़ी या आक्रामक मार्केटिंग से जुड़ी होती है। आप अपने फोन में इन नंबरों को ब्लॉक भी कर सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़