मोदी सरकार के मुरीद हुए कार्ति चिदंबरम, कोरोना की रोकथाम के प्रयासों को सराहा
लद्दाख से भाजपा के जे टी नामज्ञाल ने मांग उठाई कि कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित ईरान में फंसे लेह, करगिल के 836 शिया मुस्लिमों को वापस लाया जाना चाहिए। कांग्रेस के एच वसंत कुमार ने शून्यकाल में केंद्र सरकार से ईरान में फंसे कन्याकुमारी के मछुआरों को भी वापस लाने की मांग की।
नयी दिल्ली। लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस के एक सदस्य ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किये जा रहे केंद्र सरकार के प्रयासों की सराहना की और सभी दलों के सदस्यों से इस दिशा में सरकार का समर्थन करने का आग्रह किया। कांग्रेस के कार्ति चिदंबरम ने शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा कि देश में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने सराहनीय प्रयास किये हैं, जिन पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और सभी को इस बाबत सरकार का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने सरकार को सुझाव दिया कि विदेश से आने वाले सभी नागरिकों को सरकारी तंत्र द्वारा पृथक रखे जाने के बजाय उन्हें स्वत: ही अलग रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
लद्दाख से भाजपा के जे टी नामज्ञाल ने मांग उठाई कि कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित ईरान में फंसे लेह, करगिल के 836 शिया मुस्लिमों को वापस लाया जाना चाहिए। कांग्रेस के एच वसंत कुमार ने शून्यकाल में केंद्र सरकार से ईरान में फंसे कन्याकुमारी के मछुआरों को भी वापस लाने की मांग की।#coronavirus My zero hour mention about the quality of the quarantine facilities under which international returnees are compulsorily housed @LokSabhaSectt @loksabhatv pic.twitter.com/A4HO7BSHJc
— Karti P Chidambaram (@KartiPC) March 17, 2020
अन्य न्यूज़