NCP का बड़ा आरोप, कहा- यह सरकार केवल मोदी और शाह की है
पिछली सरकार में गृह मंत्री रहे राजनाथ सिंह को इस बार रक्षा मंत्री बनाया गया है और गडकरी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय संभालते रहेंगे।
मुम्बई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शुक्रवार को नयी राजग सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की सरकार है जबकि राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी जैसे वरिष्ठ नेताओं को किनारे कर दिया गया है। राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि मोदी और शाह वरिष्ठ नेताओं को मंत्रिमंडल का सदस्य नहीं बनाना चाहते।
काल दिल्ली,येथे आदरणीय @PawarSpeaks साहेब यांच्या निवासस्थानी @INCIndia चे अध्यक्ष @RahulGandhi यांनी @PawarSpeaks साहेब यांची भेट घेतली.त्यावेळी दुष्काळ आणि विधानसभा निवडणूकीसंदर्भात चर्चा झाली.पक्ष विलीनीकरणाच्या चर्चा या केवळ अफवा असून अशी कुठलीही चर्चा झालेली नाही.@NCPspeaks pic.twitter.com/6MPi7LMUWP
— Nawab Malik (@nawabmalikncp) May 31, 2019
पिछली सरकार में गृह मंत्री रहे राजनाथ सिंह को इस बार रक्षा मंत्री बनाया गया है और गडकरी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय संभालते रहेंगे। मलिक ने पत्रकारों से कहा, कई वरिष्ठ नेताओं को कैबिनेट में जगह नहीं दी गई। राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय थमाकर किनारे कर दिया गया। गडकरी जी के साथ भी ऐसा ही हुआ। मलिक ने आरोप लगाया, अब, यह केवल मोदी और शाह की सरकार है। अन्य नेताओं के पास कोई मौका नहीं है। वे वरिष्ठ नेताओं को सरकार में नहीं देखना चाहते, यही उनकी मानसिकता है।
अन्य न्यूज़