विदेशी पर्यटक से बदसलूकी के आरोप में मंदिर का पुजारी गिरफ्तार

foreign tourist
प्रतिरूप फोटो
unsplash

भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त प्रतीक सिंह ने बताया, हमने स्वीडन की एक महिला के प्रति अनुचित व्यवहार के आरोप में एक पुजारी को गिरफ्तार किया है। जब विदेशी पर्यटक लिंगराज मंदिर के पास अकेले घूम रही थी, तब पुजारी ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया।

भुवनेश्वर। श्री लिंगराज मंदिर के एक पुजारी को एकविदेशी महिला पर्यटक के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान कुंडू महापात्रा के रूप में हुई है, जिसे विदेशी महिला पर्यटक की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया। 

भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त प्रतीक सिंह ने बताया, हमने स्वीडन की एक महिला के प्रति अनुचित व्यवहार के आरोप में एक पुजारी को गिरफ्तार किया है। जब विदेशी पर्यटक लिंगराज मंदिर के पास अकेले घूम रही थी, तब पुजारी ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। लिंगराज पुलिस थाने में पुजारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 341 (गलत तरीके से रोकना), 354 (शीलभंग करने का इरादा) और 354ए (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़