Telangana: जेल से रिहा हुए बंदी संजय कुमार, अमित शाह-जेपी नड्डा सहित कई भाजपा नेताओं ने उनसे की बात

Bandi Sanjay
ANI
अंकित सिंह । Apr 7 2023 12:06PM

हनमकोंडा जिले के प्रधान न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने कुमार को 20 हजार रुपये के निजी मुचलके और दो जमानदारों की शर्त पर जमानत दी है। कोर्ट ने यह भी कहा कि तेलंगाना प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अदालत की अनुमति के बिना देश नहीं छोड़ेंगे न ही सबूतों से छेड़छाड़ करेंगे और जांच में सहयोग करेंगे।

तेलंगाना भाजपा प्रमुख और सांसद बंदी संजय कुमार शुक्रवार को करीमनगर जिला जेल से बाहर आ गए। गुरुवार को एसएससी प्रश्नपत्र लीक मामले में उन्हें जमानत मिली थी, जिसके बाद आज उन्हें रिहा किया गया है। रिहा होने के तुरंत बाद संजय को एक स्थानीय मंदिर में पूजा-अर्चना करते भी देखा गया। हनमकोंडा जिले के प्रधान न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने कुमार को 20 हजार रुपये के निजी मुचलके और दो जमानदारों की शर्त पर जमानत दी है। कोर्ट ने यह भी कहा कि तेलंगाना प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अदालत की अनुमति के बिना देश नहीं छोड़ेंगे न ही सबूतों से छेड़छाड़ करेंगे और जांच में सहयोग करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: SSC पेपर लीक मामला: जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा हुए तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय, मंदिर में की पूजा

करीमनगर जेल से रिहा होने के बाद तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय अपने आवास पहुंचे। जानकारी के मुताबिक बंदी संजय के आज जेल से छूटने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उनसे बातचीत की। तरुण चुघ और सुनील बंसल सहित पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं ने भी उनसे बात की। तेलंगाना में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का एक प्रश्नपत्र एक ‘इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप’ के विभिन्न समूहों पर प्रसारित होने के मामले में शहर की पुलिस ने कुमार को मुख्य आरोपी बनाने के बाद बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था। मामले में गिरफ्तार संजय कुमार और तीन अन्य को बुधवार को हनमकोंडा की स्थानीय अदालत ने 19 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था और उन्हें करीमनगर की जले में रखा था। 

इसे भी पढ़ें: Telangana paper leak:भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की जमानत याचिका पर आज हो सकती है सुनवाई

अपने गिरफ्तारी के बाद संजय कुमार ने ट्वीट किया था कि बीआरएस में भय वास्तविक है। पहले उन्होंने मुझे संवाददाता सम्मेलन करने से रोका और अब देर रात मुझे गिरफ्तार करते हैं। मेरी एकमात्र गलती बीआरएस सरकार से उसके गलत कामों पर सवाल करना है। अगर मुझे जेल हो जाए तो भी बीआरएस से सवाल करना बंद नहीं करूंगा। जय श्री राम! भारत माता की जय! जय तेलंगाना। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं तेलंगाना मामलों के प्रभारी तरुण चुघ ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी असंवैधानिक और अवैध है तथा यह मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के दमनकारी शासन के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़