Telangana paper leak:भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की जमानत याचिका पर आज हो सकती है सुनवाई

Telangana paper leak
प्रतिरूप फोटो
Creative common

करीमनगर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के सदस्य संजय कुमार को पुलिस के एक दल ने मंगलवार देर रात उनके आवास से हिरासत में लिया था। सांसद के समर्थकों ने पुलिस को कुमार को हिरासत में लेने से रोकने की कोशिश की जिससे वहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

हैदराबाद। दसवीं कक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में गिरफ्तार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बंडी संजय कुमार ने वारंगल की एक अदालत में जमानत याचिका दायर की है जिस पर बृहस्पतिवार को सुनवाई की जा सकती है। करीमनगर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के सदस्य संजय कुमार को पुलिस के एक दल ने मंगलवार देर रात उनके आवास से हिरासत में लिया था। सांसद के समर्थकों ने पुलिस को कुमार को हिरासत में लेने से रोकने की कोशिश की जिससे वहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। भाजपा की नेता एवं वकील रचना रेड्डी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ वारंगल अदातल में कल रात जमानत याचिका दायर की गई। इस पर आज सुनवाई होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली HC ने खारिज की सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका, कहा- सबूतों से हो सकती है छेड़छाड़

इसके अलावा तेलंगाना उच्च न्यायालय में एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की गई थी। उस पर भी आज सुनवाई की जा सकती है।’’ तेलंगाना में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का एक प्रश्नपत्र एक ‘इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप’ के विभिन्न समूहों पर प्रसारित होने के बाद शहर की पुलिस ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद बंडी संजय कुमार को कदाचार के मामले में मुख्य आरोपी बनाया और उसके बाद बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। फिर शाम को वारंगल की एक स्थानीय अदालत में उन्हें पेश किया गया, जिसने उन्हें तीन अन्य लोगों के साथ 19 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़