बिहार: टेरर मॉड्यूल पर आया तेजस्वी यादव का बयान, बोले- आज देश में बोया जा रहा ज़हर, मुद्दों पर नहीं होती बात

Tejashwi Yadav
ANI
अंकित सिंह । Jul 16 2022 6:33PM

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर ऐसी एक्टिविटी बढ़ रही है, तो सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इंटेलिजेंस को और कैसे मजबूत किया जाए ये तो सरकार ही बता सकती है। आज देश में ज़हर बोया जा रहा है, देश का जो माहौल बना है। देश में मुद्दे पर बात नहीं हो रही है।

बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में 2 दिन पहले टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ था। इसके बाद से लगातार इसको लेकर अलग-अलग जगह पर छापेमारी की जा रही है। बिहार सरकार पूरी सतर्कता के साथ मामले की जांच कर रही है। इन सबके बीच आज बिहार में राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का भी इस मुद्दे पर बयान सामने आ गया है। तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर कहा है कि आज देश में जहर बोया जा रहा है और मुद्दों पर बात नहीं की जा रही है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर ऐसी एक्टिविटी बढ़ रही है, तो सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इंटेलिजेंस को और कैसे मजबूत किया जाए ये तो सरकार ही बता सकती है। आज देश में ज़हर बोया जा रहा है, देश का जो माहौल बना है। देश में मुद्दे पर बात नहीं हो रही है।

इसे भी पढ़ें: कई बार किए फोन, स्टेटस में नीतीश कुमार से नीचे था, इसलिए मुझसे बात करना उचित नहीं समझा, राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का छलका दर्द

वहीं आज फुलवारीशरीफ के एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि गजवा-ए-हिंद मामले में हमने जिसे गिरफ़्तार किया था उसके मोबाइल में चैट मिले हैं, फेसबुक और यूट्यूब पर जो लिंक मिले है वो भड़काऊ और उन्मादी है। इसके संपर्क हिंदुस्तान के बाहर पाकिस्तान, यमन, बांग्लादेश से जुड़े हैं। हम आगे और जानकारी जुटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो पहला केस हुआ था जिसमें 3 लोगों को जेल भेजा गया उसमें 2 को 48 घंटे की पुलिस रिमांड दी गई है। हमारे पास अभी तक जो भी सबूत हाथ लगे हैं उससे यह साबित होता है कि वह PFI के साथ सक्रिय रुप से संपर्क में है। आपको बता दें कि पुलिस ने पटना और मोतिहारी जिलों में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई भारत विरोधी गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार पीएफआई के कथित दो सदस्यों की गिरफ्तारी की जांच के सिलसिले में की गई। झारखंड के एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी मोहम्मद जल्लाउद्दीन और अतहर प्रवेज को बुधवार को फुलवारी शरीफ इलाके से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कहा था कि उनके पास से कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। एसडीपीआई, पीएफआई का राजनीतिक समूह है।

इसे भी पढ़ें: गिरिराज सिंह ने PFI की RSS से तुलना की निंदा की, कुशवाहा बोले- यह राजनीतिक मुद्दा नहीं

‘‘भारत विरोधी’’ व्हाट्सऐप ग्रुप चलाने वाला गिरफ्तार 

पटना पुलिस ने कथित ‘‘भारत विरोधी’’ व्हाट्सऐप ग्रुप चलाने के आरोप में 26 वर्षीय एक युवक मरगुव अहमद दानिश उर्फ ताहिर को गिरफ्तार किया है। उसके पाकिस्तानी चरमंपथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक से भी संबंध होने की जानकारी मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि फुलवारीशरीफ थाना अंतर्गत ईसोपुर नहर के पास संदिग्ध मरगुव अहमद दानिश उर्फ ताहिर को पूछताछ के लिए थाना लाया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उसके द्वारा दी गई जानकारी और उसके मोबाइल फोन में मौजूद सामग्री से ऐसा प्रतीत हुआ कि उसके द्वारा संप्रदाय राष्ट्र विरोधी गतिविधियां तकनीकी माध्यमों से अंजाम दी जा रही है और इसमें स्थानीय तथा विदेशी तत्व मदद कर रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़