प्रौद्योगिकी देश को आत्मनिर्भर बनाने का है प्रमुख आधार: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे बजट में सनराइज सेक्टर पर खास ज़ोर दिया गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जीवो स्पेशल सिस्टम, ड्रोन, स्पेश टेक्नोलॉजी, 5 जी आदि सेक्टर आज देश की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बजट में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी को लेकर बहुत स्पष्ट रोडमैप बताया गया है।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी पर बजट के बाद वेबिनार को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में जो निर्णय हुए हैं वो सारे निर्णय महत्वपूर्ण हैं। हमारे लिए प्रौद्योगिकी देश के नागरिक को सशक्त करने का एक सशक्त माध्यम है। प्रौद्योगिकी देश को आत्मनिर्भर बनाने का प्रमुख आधार है।
इसे भी पढ़ें: मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से की बात, यूक्रेन में बिगड़ते मानवीय संकट पर चिंता जताई
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज सुबह आपने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का भाषण सुना, उन्होंने भी अमेरिका को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही है, उन्होंने अमेरिका में मेक इन अमेरिका पर बड़ा ज़ोर दिया।
उन्होंने कहा कि हमारे बजट में सनराइज सेक्टर पर खास ज़ोर दिया गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जीवो स्पेशल सिस्टम, ड्रोन, स्पेश टेक्नोलॉजी, 5 जी आदि सेक्टर आज देश की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बजट में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी को लेकर बहुत स्पष्ट रोडमैप बताया गया है। देश में मज़बूत 5जी इकोसिस्टम से जोड़ी हुई डिजाइन लेड मैन्युफैक्चररिंग के लिए भी बजट में पीएलआई योजना प्रयोजन किया गया है।
In this year's Union budget, emphasis has been laid on sunrise sectors like artificial intelligence, semiconductors, space technology etc. A road map has been laid for auction for 5G spectrum in this Budget: PM Modi addresses a post-budget webinar pic.twitter.com/BpVRXKfbI6
— ANI (@ANI) March 2, 2022
इसे भी पढ़ें: यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत, PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग, छात्रों की सुरक्षा और निकासी पर हुई चर्चा
उन्होंने कहा कि मैं आप सभी से इस वेबिनार के दौरान सर्कुलर इकोनॉमी, ई-वेस्ट मैनेजमेंट और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशंस पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह करता हूं। भारत सरकार इन पर आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र से विचार मांगती है।
अन्य न्यूज़