80 साल की बुजुर्ग महिला की जान लेने वाला पिटबुल डॉग पकड़ा गया, नगर-निगम ने दी लोगों को चेतावनी, देखें तस्वीरें

pitbull
ANI
निधि अविनाश । Jul 14 2022 4:14PM

पशु चिकित्सक डॉ. अभिनव वर्मा ने कहा कि इस पिटबुल का लाइसेंस बना है कि नहीं, अभी साफ नहीं हो पाया है। लाइसेंस बनाने का काम प्राइवेट पशु चिकित्सक करते हैं, ऐसे में वहां से भी जानकारी मंगाई जा रही है। नगर निगम में इस कुत्ते का रिकॉर्ड नहीं मिला है।

लखनऊ में हमला कर मालकिन की जान लेने वाला पिटबुल डॉग को पकड़ लिया गया है।नगर निगम की टीम आज यानि 14 जुलाई को कैसरबाग स्थित बंगाली टोला पहुंची और वहां से पिटबुल डॉग को गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि नगर निगम डॉग को जरहरा स्थित श्वान केंद्र लेकर गई है। नगर निगम के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व संयुक्त निदेशक पशु कल्याण डॉ. अरविंद राव और पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा ने बताया कि बुधवार को टीम पिटबुल को पकड़ने गई थी, लेकिन परिवारवाले शव का अंतिम संस्कार करने और अस्थि विसर्जन के लिए बाहर गए थे।

इसे भी पढ़ें: पटना आतंकी मॉड्यूल मामले का खुलासा, अब तक 5 की हुई गिरफ्तारी, PFI पोस्टर समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद

पशु चिकित्सक डॉ. अभिनव वर्मा ने कहा कि इस पिटबुल का लाइसेंस बना है कि नहीं, अभी साफ नहीं हो पाया है। लाइसेंस बनाने का काम प्राइवेट पशु चिकित्सक करते हैं, ऐसे में वहां से भी जानकारी मंगाई जा रही है। नगर निगम में इस कुत्ते का रिकॉर्ड नहीं मिला है। इस घटा के बाद से नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने शहरवासियों से हिंसक प्रजाति के कुत्ते न पालने की अपील की है। इनमें अमेरिकन पिटबुल, रॉटविलर, साइबेरियन, हस्की, डाबरमैन, पिंस्चर, बॉक्सर जैसे कुत्ते शामिल हैं।

80 साल की बुजुर्ग महिला जब पिटबुल को खाना देने गई थी तभी उसने महिला पर हमला कर दिया था। शरीर से ज्यादा खून बहने के कारण महिला की अस्पताल में ही मौत हो गई थी। मृत महिला के बेटे अमित ने कहा कि "मैं काम पर गया था जब मुझे इसकी सूचना मिली तो मैं घर आया, तब तक मेरी मां के साथ ये हादसा हो चुका था।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़