दुनिया का चौथा सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा Jewar International Airport, दिग्गज कंपनियों को पछाड़ TATA ने हासिल किया निर्माण का ठेका
उत्तर प्रदेश सरकार ने इस एयरपोर्ट के लिए 5845 हेक्टेयर जमीन दी है। इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार पूरी गंभीरता से काम कर रही है।
जेवर एयरपोर्ट को पश्चिमी यूपी में सबसे बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है। यूपी में विकास के लिहाज से भी इसे मील के पत्थर के रूप में देखा जा रहा है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस एयरपोर्ट के लिए 5845 हेक्टेयर जमीन दी है। इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार पूरी गंभीरता से काम कर रही है। अब इसको लेकर एक बड़ी खबर ये है कि टाटा समूह की बुनियादी ढांचा और निर्माण ईकाई टाटा प्रोजक्ट को नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण का ठेका दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: आजमगढ़ से उपचुनाव नहीं लड़ेंगी डिंपल यादव ! पूर्व सांसद के बेटे को उम्मीदवार बना सकती है सपा
निर्माण में इस्तेमाल होने वाले समान से जु़ड़े काम करेगी टाटा
प्राप्त जानकारी के अनुसार टाटा कंपनी जेवर एयरपोर्ट के इंजीनियरिंग, निर्माण में इस्तेमाल होने वाले समान से जुड़े काम करेगी। यमुना इंटरनेशनल कंपनी ने ग्लोबल टेंडर के जरिये 3 कंपनी को शार्टलिस्ट किया था जिसमें ये प्रोजेक्ट टाटा को सौंप दिया गया है। बताया गया है कि टाटा एयरपोर्ट के लिए इंजीनियरिंग निर्माण से जुड़ी गतिविधियां और एयरपोर्ट बनाने के लिए जो सामान जरूरी होगा उसकी आपूर्ति का काम करेगा।
दुनिया का चौथा बड़ा एयरपोर्ट
कहा जा रहा है कि साल 2024 तक एयरपोर्ट का पहला चरण बनकर तैयार हो जाएगा। मुख्य एयरपोर्ट पर एक सार्वजनिक परिवहन केंद्र, एक मेट्रो स्टेशन और एक हाई स्पीड रेल स्टेशन भी होगा। एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेस वे, नोएडा मेट्रो और हाई स्पीड रेल लाइन से जोड़ा जाएगा। दिल्ली और वाराणसी के बीच में प्रस्तावित 800 किमी लंबी हाई स्पीड रेल लाइन है। एक स्टेशन नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी होगा। इस एयरपोर्ट पर 7 करोड़ यात्रियों की क्षमता वाला टर्मिनल होगा। वहीं आने वाले वक्त में कार्गो और एमआरओ जाने के लिए एयरपोर्ट की क्षमता 10 लाख टन होगी। इसके अलावा 2 कैट 3 रनवे बनेंगे। जिन्हें उत्तरी और दक्षिणी रनवे कहा जाएगा।
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट का किया उद्घाटन, बोले- रिकॉर्ड निवेश रोजगार के हजारों नए अवसर बनाएगा
यूपी में होंगे 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट
ऐसे में आने वाले वक्त में यूपी में कुल पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट हो जाएंगे। अभी उत्तर प्रदेश में 8 एयरपोर्ट्स से उड़ा भरी जाती है। इनमें लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, हिंडन (गाजियाबाद), कुशीनगर है। इसके अलावा 13 एयरपोर्ट्स और एयरस्ट्रिप अभी तैयार हो रहे हैं। वहीं कुशीनगर एयरपोर्ट चालू हो चुका है और जल्द ही अयोध्या और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी काम पूरा हो जाएगा।
अन्य न्यूज़