Tamilnadu Government ने रोड एक्सीडेंट कम करने के लिए अपनाया नया रास्ता, अब ड्राइवरों को होटल में उपलब्ध कराएंगे कमरे

driving
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

इसके अलावा जिन होटलों में गाड़ियां पार्क होंगी वहां होटल ड्राइवरों के लिए लॉज की व्यवस्था भी कर सकता है, जिसमें 8 बेड की सुविधा हो। इसके अलावा ड्राइवरों को बाथरूम भी उपल्बध होना चाहिए। यानी सरकार ने पूरे इतंजाम किए हैं कि ड्राइवरों को गाड़ी चलाने के दौरान किसी तकलीफ का सामना ना करना पड़ें।

मेडिकल साइंस कहती है कि आम व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए आठ घंटे की पर्याप्त नींद लेना बेहद जरुरी है। अगर कोई व्यक्ति किन्हीं कारणों से पर्याप्त नींद नहीं ले पाता है तो इसके कई नुकसान शरीर और दिमाग को उठाने पड़ सकते है। यानी अगर मस्तिष्क को बेहतर तरीके से काम करवाना है, शरीर को फ्रेश रखना है, इम्यूमिटी को बढ़ाना है, रोगों के जोखिम को कम करना है तो अच्छी नींद इसमें कारगर साबित हो सकती है।

हालांकि जब कोई व्यक्ति लंबी दूरी की यात्रा करता है तो उसे पर्याप्त नींद और आराम नहीं मिल पाता है। खासतौर से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले ड्राइवरों को पर्याप्त आराम नहीं मिल पाता है, जितना एक आम व्यक्ति को जरुरत होती है। सिर्फ यही नहीं कई बार ड्राइवर जरुरत से भी कम सोकर भी घंटों की दूरी तक ड्राइव करते रहते हैं ताकि गंतव्य तक समय पर पहुंच सके। खासतौर से ऐसे ड्राइवर जो पर्यटकों को लेकर निकलते है उन्हें आराम काफी कम मिल पाता है। ऐसे में अपनी सेहत और आराम को नजरअंदाज कर ड्राइवर कई बार दुर्घटना का शिकार हो जाते है। ऐसी ही दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से तमिलनाडु सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। 

तमिलनाडु सरकार के राज्य आवास और शहरी विकास विभाग ने एक आदेश जारी कर कहा कि अब हर होटल के मालिक को गाड़ियों और ट्रकों की कार पार्किंग के अलावा कम से कम एक बिस्तर उपलब्ध कराना होगा, जो कि ड्राइवरों के लिए होगा। इसके साथ ही गाड़ी चालकों को टॉयलेट का इस्तेमाल भी करने दिया जाएगा। ये आदेश तमिलनाडु घूमने जाने वाले पर्यटकों के लिए भी जारी हुआ है। इस संबंध में विभाग ने 28 जून को आदेश जारी किया है, जिसमें ये कहा गया कि होटल परिसर या होटल परिसर से 250 मीटर की दूरी तक में ड्राइवरों को आराम करने के लिए आवास मुहैया होना चाहिए।

इसके अलावा जिन होटलों में गाड़ियां पार्क होंगी वहां होटल ड्राइवरों के लिए लॉज की व्यवस्था भी कर सकता है, जिसमें 8 बेड की सुविधा हो। इसके अलावा ड्राइवरों को बाथरूम भी उपल्बध होना चाहिए। यानी सरकार ने पूरे इतंजाम किए हैं कि ड्राइवरों को गाड़ी चलाने के दौरान किसी तकलीफ का सामना ना करना पड़ें और वो पर्याप्त आराम भी हासिल कर सकें, ताकि थकान या ध्यान हटने के कारण होने वाली दुर्घटना को रोका जा सके। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़