तमिलनाडु के बिजली मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित, MK स्टालिन ने फोन कर जाना हाल

P Thangamani

द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने थंगमणि से फोन पर बात की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

चेन्नई। तमिलनाडु के बिजली मंत्री एवं अन्नाद्रमुक नेता पी थंगमणि में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। पार्टी के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि जांच परिणाम आने के बाद मंत्री को इलाज के लिए आज एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।  बिजली, निषेध और आबकारी विभाग का प्रभार संभालने वाले थंगमणि अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता होने के साथ ही पश्चिमी तमिलनाडु में पार्टी के दिग्गज नेता भी माने जाते हैं। उच्च शिक्षा मंत्री के पी अनबालगन के बाद कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाए जाने वाले वह दूसरे मंत्री हैं। 

इसे भी पढ़ें: BJD विधायक प्रशांत बेहरा कोरोना वायरस से संक्रमित, भाजपा विधायक के संपर्क में आए थे 

द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने थंगमणि से फोन पर बात की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। विपक्ष के नेता स्टालिन ने कहा कि जो लोग लोकसेवा में हैं उन्हें बेहद सावधान होने की जरूरत है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़